8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिपाशा बसु ने जबरदस्ती की थी बोल्ड सीन से भरी ये फिल्म, एक्ट्रेस ने खोला राज, बताई चौंकाने वाली वजह

Bipasha Basu Big Revealed: बिपाशा बसु ने बताया कि उन्होंने उस बोल्ड फिल्म को किया था जिसे हर किसी ने उन्हें मना किया था। उनके मैनेजर को लगा था कि बिपाशा पागल हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
Bipasha Basu Big revealed Film jism

बिपाशा बसु ने फिल्म जिस्म को लेकर की बात

Bipasha Basu Jism Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम हैं। उन्होंने लंबे अरसे बाद एक चौंकाने वाला राज खोला। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्म जिस्म करने से कई लोगों ने मना किया था, लेकिन बिपाशा को ये फिल्म करनी थी उन्होंने किसी की न सुनकर केवल अपनी सुनी। बिपाशा बसु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये पूरी बात बताई है और इसकी वजह भी बताई है कि आखिर क्यों उनकी मैनेजर ने भी फिल्म जिस्म करने से एक्ट्रेस को रोका था।

बिपाशा बसु ने की थी फिल्म जिस्म में शानदार एक्टिंग (Bipasha Basu Jism Film)

फिल्म जिस्म साल 2003 में आई थी। इस फिल्म में बिपाशा बसु के साथ जॉन अब्राहम थे और ये फिल्म जॉन अब्राहम की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। उस समय, बिपाशा पहले से ही इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम थीं। अब बिपाशा बसु ने टाइम्स नाउ से कैंडिड बातचीत की। बिपाशा ने उसी बातचीत में खुलासा किया और कहा, "फिल्म जिस्म उस समय आई थी जब मैं अपने करियर के पीक पर थी। सभी ने मुझसे कहा कि तुम एडल्ट कंटेंट वाली फिल्में नहीं कर सकती। तुम अब एक वो हीरोइन हो जो लोगों के दिलों में बस चुकी है तो मैंने कहा, मुझे बस कहानी बहुत पसंद आई है और मैं आगे बढ़ूंगी और इसे करूंगी। सभी ने मुझे इसे करने से रोक दिया था। यहां तक कि मेरे मैनेजर को लगा कि मैं पागल हो गई हूं।"

यह भी पढ़ें: Bhool chuk maaf Box office collection Day 3: रविवार को भूल चूक माफ ने उड़ाया गर्दा, 8 फिल्मों का रिकॉर्ड किया

फिल्म जिस्म थी जॉन अब्राहम की डेब्यू फिल्म (Bipasha Basu John Abraham)

बिपाशा बसु ने आगे कहा, "मेरी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मेरा दांव कामयाब रहा। इस फिल्म ने न केवल मुझे क्रिटिक्स की तारीफ दिलाई थी बल्कि बॉलीवुड में ट्रेंड और परसेप्शन पर भी इसका काफी इम्पैक्ट पड़ा था। ऐसी कोई स्टीरियोटिपिक्ल नहीं थी कि महिला निगेटिव किरदार नहीं निभा सकती। उसके बाद सब कुछ बदल गया। इसलिए यह मेरे लिए पाथब्रेकिंग रही थी। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म रही है।”

बिपाशा बसु ने बताया जिस्म ने किए थे फैंशन ट्रेंड सेट

बिपाशा बसु ने आगे कहा, “हमारी फिल्म जिस्म ने नए फैशन ट्रेंड सेट किए थे। फैंस ने फिल्म में दिखाए गए उनके सिग्नेचर ब्रोंज्ड मेकअप लुक और टोंड हेयर को खूब कॉपी भी किया थी।” ​​वहीं, बिपाशा काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं। बिपाशा को आखिरी बार 2020 की वेब सीरीज़ डेंजरस में देखा गया था। इसमें उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अभिनय किया था।