Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। इंटरव्यू में उनकी खूबियों की तारीफ की और शादी को लेकर भी बयान दिया है।
Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा है। हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में विजय ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की।
जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में उनके लिंकअप की बातें सही हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- “ये अंदरूनी लोगों से पूछिए।”
विजय ने रश्मिका के साथ ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा- “मैंने रश्मिका के साथ और ज्यादा फिल्में करनी चाहिए थीं। वो बेहतरीन अभिनेत्री हैं, खूबसूरत महिला हैं। केमिस्ट्री की कोई दिक्कत नहीं।”
इसके साथ ही विजय ने रश्मिका की इंसानी खूबियों का जिक्र करते हुए कहा- “वो मेहनती हैं, दूसरों को खुद से पहले प्राथमिकता देती हैं और उनका दृढ़ संकल्प गजब का है। उन्हें थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है।”
जब विजय से पूछा गया कि क्या वो शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया- “किसी दिन मैं जरूर शादी करूंगा।”
उनसे हिंदी फिल्म लाइगर के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर भी बात हुई। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शूट के वक्त पता चल गया था कि कुछ गलत हो रहा है। तब उन्होंने कहा- “नहीं, मैं अपने किरदार को लेकर जुनूनी था, मार्शल आर्ट सीख रहा था, एक फाइटर की तरह दिखने के लिए अपनी काया बना रहा था, हकलाने की समस्या से निपट रहा था। भूमिका के बारे में सब कुछ इतना चुनौतीपूर्ण था कि मैंने इसे बनाने की प्रक्रिया का पूरी तरह से आनंद लिया।”
उन्होंने आगे कहा-”मुझे बेहद दुख हुआ कि हम एक बेहतर फिल्म नहीं बना पाए, कागज पर ये एक बेहतरीन विचार था जिसे हमने तोड़-मरोड़ कर पेश किया... लेकिन मुझे फिल्म को लेकर कोई पछतावा नहीं है। इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे बहुत बदल दिया। मैं इसे जीवन की एक बड़ी जीत मानता हूं।”
विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो ‘वीडी 14’, ‘एसवीसी 59’, ‘किंगडम’ में दिखाई देंगे।
वहीं रश्मिका मंदाना की बात करें तो वो ‘कुबेर’, ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘थामा’, ‘रेनबो’ जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं।