6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tinder यूज करते थे इंडियन आइडल विनर अभिजीत सावंत, पत्नी को नहीं थी खबर

Abhijeet Sawant Indian Idol: इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिजीत सावंत ने खुलासा किया है कि उनका टिंडर अकाउंट था। उन्होंने ये अकाउंट क्यों बनाया इसका कारण भी बताया है।

2 min read
Google source verification
abhijeet-sawant-tinder-profile-reveal-podcast-Indian Idol-fame-singer-interview

अभिजीत सावंत

Abhijeet Sawant Indian Idol: इंडियन आइडल सीजन 1 जीतने के बाद रातों-रात फेमस हुए सिंगर अभिजीत सावंत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने डेटिंग ऐप Tinder पर एक प्रोफाइल बनाया था और इस बारे में उनकी पत्नी शिल्पा को आज तक जानकारी नहीं है।

अभिजीत सावंत चलाते थे टिंडर 

अभिजीत सावंत ने 18 साल की उम्र में ही अपने प्यार को पा लिया था। ये कोई और नहीं उनकी पत्नी शिल्पा सावंत हैं। मगर उनको डेट करने के बीच ही उनका एक डेटिंग एप्प पर अकाउंट भी था।

यह भी पढ़ें: ‘महारानी 4’ से पहले हुमा कुरैशी का बड़ा खुलासा, कहा- फीमेल एक्टर्स को नहीं मिलती बराबरी

एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अभिजीत सावंत से जब उनके टिंडर प्रोफाइल को लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने साफ-साफ कहा-"हां, वो मेरा ही प्रोफाइल था। मैं बस जानना चाहता था कि ये ऐप कैसे काम करता है। मैं उस समय अमेरिका में था और एक दोस्त ने मुझे इसके बारे में बताया।"

महिलाओं से करते थे बातचीत 

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इस प्रोफाइल का इस्तेमाल किया और कई बार लोगों से बातचीत भी की। अभिजीत सावंत ने कहा कि टिंडर पर उन्हें कई मैच मिले और उन्होंने कुछ लोगों से गहरी बातचीत भी की। वो कहते हैं- "मैं बहुत बातूनी हूं और मुझे लगता है कि महिलाओं से बातें करना ज्यादा अर्थपूर्ण होता है, ऐसा पुरुषों से नहीं हो पाता।"

अब फर्क नहीं पड़ता

हालांकि, एक ट्वीट के जरिए प्रोफाइल के बारे में खबर फैलने के बाद उन्होंने अकाउंट डिलीट कर दिया। सिंगर ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि किसी को उनके टिंडर प्रोफाइल के बारे में पता चले या नहीं। उन्होंने कहा-"मैं वो इंसान नहीं हूं जो अपनी चीजें छुपाता है।"

इसी इंटरव्यू में अभिजीत ने ये भी स्वीकार किया कि जैसे-जैसे वक्त बीता, उनकी फेम कम होती गई और अब लोग उन्हें पहले जैसा सम्मान नहीं देते।