
महारानी फेम हुमा कुरैशी
Huma Qureshi Pay Gap: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज 'महारानी' के 3 सीजन में लीड रोल निभाया है। इस सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है और ये ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है।
इसके बावजूद हुमा को मेल एक्टर्स की तुलना में कम फीस मिलती है, जिस पर अब उन्होंने खुलकर बात की है।
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा- "महारानी सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज है, लेकिन मुझे पुरुष एक्टर्स के मुकाबले काफी कम पैसे मिलते हैं।"
हुमा ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ मेल एक्टर्स को 45 करोड़ रुपये तक की फीस दी जाती है, जबकि फीमेल एक्टर्स को उतनी नहीं मिलती। उन्होंने इस फर्क पर सवाल उठाते हुए समानता की मांग की।
हुमा कुरैशी ने ये भी कहा कि ओटीटी ने उनके जैसे कलाकारों के लिए नए मौके जरूर खोले हैं। जयदीप अहलावत, शेफाली शाह और हुमा कुरैशी जैसे नाम अब मजबूत कहानियों का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म की तारीफ की, लेकिन ये भी कहा कि यहां सैलरी में भेदभाव। एक्ट्रेस ने साथ ही उम्मीद जताई कि बातचीत और बहस से बदलाव जरूर आएगा।
उन्होंने यहां यंग गर्ल के किरदार निभाने पर जोर यानी प्रेशर दिए जाने पर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा-”'कम उम्र के किरदार निभाने का बोझ हमेशा लड़कियों पर ही क्यों पड़ता है? हमसे क्यों उम्मीद की जाती है कि हम अपनी उम्र से कम उम्र की दिखने की कोशिश करें?”
हुमा ने ये भी कन्फर्म किया कि वेब सीरीज 'महारानी' का चौथा सीजन जल्द आने वाला है, जिसमें वे फिर से रानी भारती का किरदार निभाएंगी।
‘महारानी 4’ के अलावा हुमा कुरैशी के पास कई फिल्में भी हैं। जैसे टॉक्सिक, जिसमें यश लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनके पास पूजा मेरी जान और गुलाबी जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।
Updated on:
17 May 2025 02:49 pm
Published on:
17 May 2025 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
