Bisalpur dam latest update: यानी बांध में अब 482 दिन का पानी आ चुका है। बांध में पानी की लगातार आवक के चलते जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर जिले में भी पानी की सप्लाई को बढ़ा दिया गया है।
Bisalpur Dam Latest update: बीसलपुर बांध के छलकने की खुशी का इंतजार कई शहरों की एक करोड़ से भी ज्यादा जनता कर रही है। बांध में पानी की आवक कम जरूर हुई है लेकिन त्रिवेणी नदी से अभी भी लगातार पानी आ रहा है। बांध में होने वाली आवक लगातार जारी है। इस बार बीलसपुर बांध में 55 दिन में करीब 4.82 मीटर पानी आया है। यानी बांध में अब 482 दिन का पानी आ चुका है। बांध में पानी की लगातार आवक के चलते जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर जिले में भी पानी की सप्लाई को बढ़ा दिया गया है।
दरअसल पांच जुलाई से बारिश का दौर जारी है। हांलाकि बांध के कैचमेंट एरिया में अगस्त के महीने मेंं अच्छी बारिश हुई है। बांध में सबसे ज्यादा पानी भीलवाड़ा शहर से आता है। त्रिवेणी नदी का गेज अगस्त में चार मीटर के उपर तक भी पहुंचा है। हांलाकि अब यह करीब दो मीटर रह गया है। बांध में आज सवेरे तक पानी का जलद स्तर 314.51 आरएएल मीटर तक पहुंच गया है और बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है। यानी बांध में अब एक आरएलमीटर से भी कम पानी बचा है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सप्ताह में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश है। बांध के कैचमेंट एरिया यानी भीलवाड़ा, अजमेर और आसपास के क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किए हैं। ऐसे में अच्छी बारिश के चलते बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी का जल स्तर बढ़ना तय है। अगर नदी चार से पांच दिन तक लगातार करीब साढ़े तीन मीटर के गेज पर चलती है तो अगले सप्ताह के अंत तक बीसलपुर का भरकर छलकना तय है।