टोंक

Rajasthan: बीसलपुर बांध का सितंबर में गेट खुलने की संभावना

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध का जलस्तर सोमवार देर रात पिछले वर्ष के आंकड़े को छू गया। जयपुर, अजमेर, टोंक सहित शहरों एवं गांव में होने वाले पेयजल सप्लाई के लिए राहत की खबर है।

less than 1 minute read
Aug 28, 2024

इस वर्ष बीसलपुर बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बरसात के चलते पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा है और पिछले साल के जलस्तर को बांध ने पार कर लिया। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा सहित इलाके में दमदार बरसात नहीं होने के कारण बांध में बनास नदी से पानी की कम ही आवक हुई। हालांकि पिछले तीन-चार दिनों से बनास नदी के त्रिवेणी संगम से लगातार पानी की आवक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कई टन वजनी सीमेंट से भरे ट्रेलर के नीचे दबे लोग मदद मांगते रहे, चार की मौत, पीपा बन गई कार

सितंबर में गेट खुलने की संभावना

बीसलपुर बांध का जलस्तर सोमवार देर रात पिछले वर्ष के आंकड़े को छू गया। जयपुर, अजमेर, टोंक सहित शहरों एवं गांव में होने वाले पेयजल सप्लाई के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में बरसात का दौर जारी रहा तो बांध के गेट भी खुल सकते हैं। बीसलपुर बांध कंट्रोल रूम के अनुसारबांध के कैचमेंट एरिया से जुड़ी खारी एवं डाई नदी से भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है।

Updated on:
25 Oct 2024 10:19 am
Published on:
28 Aug 2024 11:14 am
Also Read
View All

अगली खबर