Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून की पहली झमाझम बारिश होने से पानी की आवक ने भी रफ्तार पकड़ ली है।
Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून की पहली झमाझम बारिश होने से पानी की आवक ने भी रफ्तार पकड़ ली है। बांध के निकटवर्ती क्षेत्र में पिछले 16 घंटे से झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी रहने से बांध में शुक्रवार शाम 7 बजे तक कुल 42 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जो जयपुर,अजमेर व टोंक जिलों के साथ ही इससे जुड़े सैकड़ों गांव कस्बों की जलापूर्ति के लिए एक माह से अधिक का पानी माना जा रहा है।
बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर शुक्रवार शाम तक जारी रहा। हालांकि बांध में हुई पानी की आवक निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते आया है। बांध के कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिलों से पानी की आवक अभी नगण्य है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी अभी तक शून्य दर्ज किया जा रहा है। बांध परियोजना के अनुसार अभी बांध में पानी की आवक लगातार जारी रहने की संभावना है।