टोंक

Tonk Heavy Rain: भारी बारिश के चलते टोंक जिले में 2 बांध ओवरफ्लो, नदी में फंसा ट्रक; कई सड़क मार्ग पूरी तरह बंद

Tonk Heavy Rain: राजस्थान के टोंक जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते टोंक जिले में दो बांध ओवरफ्लो हो गए।

2 min read
Jul 19, 2025
टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो व इनसेट में नदी में फंसा ट्रक। फोटो: पत्रिका

Tonk Heavy Rain: राजस्थान के टोंक जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते टोंक जिले में दो बांध ओवरफ्लो हो गए। बांध का पानी सड़क पर आने से जयपुर-भीलवाड़ा वाया केकड़ी-मालपुरा मार्ग सहित कई सड़क मार्ग पूरी तरह बंद है। वहीं, इंडोली गांव के पास आज सुबह सहोदर नदी में एक ट्रक फंस गया। हालांकि, ट्रक चालक को सुरक्षित बचा लिया गया है।

टोंक जिले में दो दिन पहले थमा बारिश का दौर शुक्रवार को फिर से शुरू हुआ। शाम तक रूक-रूक कर तेज बरसात होने से गली मोहल्लों में पानी भर गया। सड़कें जलमग्न होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

Sawai Madhopur: भारी बारिश से नदी-नाले उफने, कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा; ऐसे जान जोखिम में डाल रहे लोग

सहोदर नदी पर बने टोरडी सागर बांध पर चली चादर

भारी ​बारिश के चलते सहोदर नदी पर बना टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया है। बांध की रपट पर सुबह से ही 2 फीट तक चादर चल रही है। ऐसे में टोडारायसिंह-मालपुरा मार्ग एक बार फिर बंद हो गया है। इसके अलावा टोडारायसिंह जीराना मार्ग भी नानेर के निकट बंद है।

नदी में फंसे ट्रक चालक को सुरक्षि​त निकाला

वहीं, सहोदर नदी में पानी अधिक आने से इंडोली गांव के निकट जयपुर भीलवाड़ा मार्ग वाया केकड़ी मालपुरा मार्ग भी बंद हो गया है। जयपुर केकड़ी मार्ग पर गुजर रहे एक ट्रक इंडोली गांव के निकट सहोदर नदी में फंस गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

मासी बांध ओवरफ्लो

पीपलू उपखंड की जीवन रेखा मासी बांध ओवरफ्लो हो गया। बांध पर 2 फीट ऊंची पानी की चादर चल रही है। ऐसे में कई जगह गांवों का संपर्क कट गया है। पीपलू में बीते 24 घंटे में 80 एमएम बारिश हुई। मासी बांध ओवरफ्लो होने से रपट पर 3 फीट तक पानी बह रहा है। वहीं, हरिपुरा बांध की चादर चलने से पीपलू से काशीपुरा और पीपलू से नाथड़ी भोपता रपट पर भी पानी बढ़ने लगा है।

विद्यालय परिसर में भरा बारिश पानी, नौनिहाल हुए परेशान

पलाई कस्बे पलाई पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरसात का पानी घुस जाने से न केवल छोटे छात्र-छात्राओं बल्कि विद्यालय स्टाफ को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश में विद्यालय प्रशासन को बच्चों की जल्दी छुट्टी करनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें

30 साल में पहली बार जुलाई में छलका एशिया का सबसे बड़ा कच्चा बांध, राजस्थान के 2 जिलों में खिल उठे किसानों के चेहरे

Also Read
View All

अगली खबर