टोंक

Rainfall Forecast: आज कहर बनकर टूट सकता है मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, रहें सावधान

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार सीकर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, अलवर, अजमेर, झुंझुंनूं और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान एक-दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है।

2 min read
Jul 04, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। गुरुवार को राज्य के अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश भी हुई। सर्वाधिक बारिश जैसलमेर के पोकरण में 128 एमएम दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार सीकर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, अलवर, अजमेर, झुंझुंनूं और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान एक-दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: राजस्थान के जालोर में 4 और सिवाना में 3 इंच वर्षा, 5 दिन भारी बारिश का बड़ा अलर्ट हुआ जारी

यहां येलो अलर्ट जारी

वहीं पाली, नागौर, दौसा, जोधपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चूरू, जयपुर, बाड़मेर, अलवर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह वीडियो भी देखें

अतिभारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। विभाग ने कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर के ऊपर से गुजर रही है, जिसके चलते जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की से लेकर तेज बारिश की संभावना बना हुई है। एक दुक्का स्थान पर भारी बारिश के आसार है। बरसात का यह मौसम अगले तीन चार दिन चलेगा। वहीं दूसरी तरफ चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में हुई भारी बारिश के बाद बहने लगी त्रिवेणी नदी का पानी बीसलपुर बांध पहुंच गया है, जिससे बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध में अब कुल भराव क्षमता 315. 50 आरएल मीटर का 63.18 प्रतिशत पानी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: राजस्थान के बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, डेढ़ माह पहले पहुंचा रिकॉर्ड जलस्तर, उफान पर त्रिवेणी

Also Read
View All

अगली खबर