
फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के चलते बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में कई जगहाें पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक बारिश जालोर में 100 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बालोतरा के सिवाना में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के करीब बीस जिलों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस दौरान भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है।
जयपुर जिले में लसाडि़या पंचायत के सिरस्या गांव में गुरुवार दोपहर में खेत के पास मवेशी चरा रही चार महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई तथा दो महिलाएं झुलस गई। बारिश के दौरान ही बिजली गिरने की घटना हुई।
यह वीडियो भी देखें
राणाप्रताप सागर बांध में गुरुवार दोपहर को पानी की आवक कम होने के बाद दोनों गेट बंद कर दिए गए। पहला गेट 11 बजे और दूसरा गेट 12 बजे बंद किया गया। गुरुवार सुबह बांध में 43 हजार 593 क़्यूसेक पानी की आवक थी। शाम 6 बजे आवक थम गई। बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट के मुकाबले 1155.13 फीट दर्ज किया गया।
Updated on:
04 Jul 2025 04:23 pm
Published on:
04 Jul 2025 06:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
