टोंक

Good News: बीसलपुर डेम ने बना लिया रिकॉर्ड, जुलाई से दीपोत्सव तक हुई पानी की निकासी, बनास नदी में छोड़ा 129.56 TMC पानी

Rajasthan News: बांध से पानी निकालने की शुरुआत 24 जुलाई को हुई थी। मानसून में बारिश बढ़ने के कारण बांध में जलस्तर लगातार बढ़ता रहा और पूर्ण जलभराव 38.70 टीएमसी तक पहुंचा।

less than 1 minute read
Oct 21, 2025
Photo: Patrika

New Record Of Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से करीब 89 दिन तक पानी निकालने के बाद अब जल निकासी बंद कर दी गई है। इस दौरान बांध से कुल 129.56 टीएमसी पानी बनास नदी में छोड़ा गया। यह पहली बार है जब जुलाई से दीपोत्सव तक बांध इतना लंबे समय तक छलकता रहा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में क्या फिर होगी ‘झमाझम’ बारिश ? मौसम विभाग का आया Latest Update

24 जुलाई से शुरू हुई जल निकासी

बांध से पानी निकालने की शुरुआत 24 जुलाई को हुई थी। मानसून में बारिश बढ़ने के कारण बांध में जलस्तर लगातार बढ़ता रहा और पूर्ण जलभराव 38.70 टीएमसी तक पहुंचा। अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से गेट खोलकर नदी में पानी छोड़ा। इस तरह लगातार तीन महीने तक जल निकासी होती रही।

किसानों और ग्रामीणों को मिला फायदा

बनास नदी में लगातार बहने वाले पानी से आसपास के गांवों के खेतों और तालाबों में पानी भर गया। किसानों को सिंचाई में मदद मिली और नदी किनारे बसे कई कुंए भी फिर से भर गए। ग्रामीणों ने कहा कि इतने लंबे समय तक पानी बहने से उन्हें खुशहाली का अहसास हुआ।

अधिकारियों के अनुसार बीसलपुर बांध का वर्तमान गेज 315.50 आरएल मीटर पर है। अब जल स्तर सामान्य हो गया है। बांध में पर्याप्त पानी बचा हुआ है जिससे आने वाले महीनों में अजमेर, जयपुर और टोंक जिलों में जलापूर्ति जारी रहेगी।

बांध ने बनाया नया रिकॉर्ड

बांध बनने के बाद यह पहली बार है जब इतनी लंबी अवधि तक जल निकासी की गई। जल विभाग ने बताया कि यह बनास नदी में पानी बहाने की अवधि का नया रिकॉर्ड है। अधिकारियों ने कहा कि अगले मानसून तक पर्याप्त पानी रहेगा, जिससे लोगों को पानी की कोई कमी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें

IMD: राजस्थान में मौसम ने बदली करवट, एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Updated on:
21 Oct 2025 03:41 pm
Published on:
21 Oct 2025 03:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर