नाबालिग ने टोंक के जनाना अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस की मौजूदगी में उसे जनाना अस्पताल टोंक में बुधवार को भर्ती कराया।
टोंक। मालपुरा उपखंड क्षेत्र से गत दिनों अपहृत हुई नाबालिग ने टोंक के जनाना अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। इस 14 साल की नाबालिग को पुलिस अस्पताल लेकर आई। अभी दोनों स्वस्थ है। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी नाबालिग किशोर को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के अपहृत होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। कुछ दिन बाद परिजन नाबालिग को तलाश कर अपने घर ले आए थे।
उस समय नाबालिग ने परिजनों को गर्भवती होने की जानकारी दी। दो दिन पहले उसे प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे टोंक रेफर किया गया। ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में उसे जनाना अस्पताल टोंक में बुधवार को भर्ती कराया। जहां रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। अस्पताल के पीएमओ डॉ. बी. एल. मीना ने बताया कि पुलिसकर्मी नाबालिग के दर्द होने पर जनाना अस्पताल में लेकर आए थे। जहां उसका प्रसव कराया गया। इसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई।