टोंक

Naresh Meena Slapped SDM: सशर्त RAS अधिकारियों ने वापस ली हड़ताल, सरकार को दी 30 दिन की मोहलत

Naresh Meena News: देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दिन हुए थप्पड़कांड के बाद सरकार के लिए राहत की खबर सामने आई है।

2 min read
Nov 15, 2024

Naresh Meena News: देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दिन हुए थप्पड़कांड के बाद सरकार के लिए राहत की खबर सामने आई है। क्योंकि निर्दलीय प्रत्य़ाशी नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में RAS एसोसिएशन ने हड़ताल की चेतावनी वापस ले ली है। सूत्रों के मुताबिक RAS एसोसिएशन की बैठक में पेन डाउन हड़ताल खत्म करने का निर्णय हुआ है।

एसोसिएशन की सीएम से हुई मुलाकात

बता दें, RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज सुबह राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और अपनी मांगे उनके सामने रखी। बताया जा रहा है कि सीएम ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है। RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में ये भई फैसला हुआ है कि 30 दिन में हमारी बात नहीं मानी गई तो हम 30 दिन बाद वापस से हड़ताल करेंगे। एसोसिएशन ने कहा कि हम अपने कार्य बहिष्कार को वापस लेते हैं।

दरअसल, टोंक जिले कि देवली-उनियारा में नरेश मीणा द्वारा मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद प्रदेश के लगभग 927 RAS अधिकारी, 10 हजार पटवारी, 13 हजार राजस्व कर्मचारी, 600 तहसीलदार और 15,000 ग्राम सेवकों समेत कई अन्य कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए थे। जब नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी।

ये था पूरा थप्पड़ कांड

गौरतलब है कि बुधवार को राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा फरार हो गया था। इसके बाद गुरूवार को पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को भी उसके समर्थक उग्र हो गए और पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की। इस दौरान कई पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई थी।

वहीं, इस घटना के बाद SDM अमित कुमार ने नरेश मीणा पर FIR दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि नरेश मीणा को आज शाम टोंक जिले के निवाई में न्यायालय में पेश किया जाएगा। इधर, नरेश मीणा कि गिरफ्तारी के बाद निवाई में मीणा समाज ने बड़ी बैठक भी बुलाई है।

Also Read
View All

अगली खबर