Tonk News Today: विवाह के बाद नव विवाहित जोड़ा हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने घर आया। यह वाकया आमजन के लिए कौतूहल का विषय बना गया।
निवाई/ टोंक। राजस्थान समेत पूरे देश में शादियों का सीजन चल रहा है। इस दौरान नवविवाहित जोड़े चाहते हैं कि उनकी शादी यादगार रहे। ऐसे में शादियों को कई तरह से यादगार बनाया जाता है। इनमें शादी के कार्ड की खास डिजाइन, डेस्टिनेशन वेडिंग, बारातियों के जाने का खास तरीका आदि शामिल हैं। ऐसा ही एक तरीका अपनाकर टोंक जिले के निवाई के नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी को यादगार बना दिया है।
दरअसल, शहर में विवाह के बाद नव विवाहित जोड़ा हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने घर आया। यह वाकया आमजन के लिए कौतूहल का विषय बना गया। हेलीकॉप्टर में सवार होकर आए दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए हेलिपेड पर कई लोग एकत्रित हो गए। नव विवाहित जोड़े की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिससे शहरवासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि पुत्र की खुशी से बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती। शादी कन्या व कलश के साथ संपन्न हुई। जिससे आमजन में शादी में कन्या व कलश के लिए प्रेरित करेंगे।