टोंक

Patrika Raksha Kavach: लगातार बढ़ रहे अपराध, डिजिटल प्लेटफॉर्म का सावधानी से करें उपयोग

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

2 min read
Feb 25, 2025

टोंक/पीपलू। साइबर अपराध की संख्या में बढोतरी हो रही है। इससे युवा और बुजुर्गों के बैंक खाता खाली हो रहे है। कोई मोबाइल लिंक तो कोई फ्रॉड कॉल के माध्यम से ठग रहा है। ऐसे फ्रॉड कॉल और साइबर ठगों से बचने के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। झिराना थानाधिकारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि पुलिस लगातार गांवों में जाकर आमजन को इसके प्रति जागरूक कर रही है।

वहीं कॉलेज, विद्यालय में विद्यार्थियों को जागरूक कर अपने अभिभावकों को इससे सर्तक रहने की जानकारी देने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन में साइबर ठगी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पत्रिका यह अभियान सराहनीय है। थानाधिकारी ने बताया कि डिजिटल लिंक और फ्रॉड कॉलों को नजर अंदाज करें। मोबाइल में कोई भी एप डाउनलोड करते समय हमेशा ध्यान रखें कि वो विश्वसनीय हो।

सार्वजनिक नेटवर्क पर कभी भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, क्योंकि ये असुरक्षित हो सकते है। अपने बैंक खातों और अन्य ऑनलाइन खातों के पासवर्ड को नियमित रूप से बदलें और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। थाना अधिकारी राजेंद्र ताड़ा ने नवाचार करते हुए विद्यार्थियों में सामान्य एवं कानूनी ज्ञान की समझ को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन करवाया जिसमें पोक्सो एक्ट यातायात नियमों पुलिस प्रशासन के सर्वोच्च ज्ञान के प्रश्न शामिल थे।

प्रथम विजेता राहुल गुर्जर, द्वितीय प्रिया गुर्जर, तृतीय संजय प्रजापत को रहने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य पानमल गुर्जर, दिनदयाल शर्मा, अर्जुन लाल गुर्जर, पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल कैलाश, ओम प्रकाश, सुखराम, अश्विनी कुमार, रामावतार, गजेंद्र, राजेश, राजेंद्र ने बताया कि वर्तमान में अधिकतर सभी कार्य ऑनलाइन हो गए है, इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स ठगी कर रहे हैं।

साइबर अपराधों के मामले भी घटे

पत्रिका रक्षा कवच अभियान से युवाओं में खासतौर पर जागरुकता आई है और साइबर अपराधों के मामले भी घटे हैं। अब युवाओं में यह समझ बढ़ी है कि उन्हें अपने व्यक्तिगत विवरणों को किस तरह से सुरक्षित रखना चाहिए और उन्हें किस प्रकार के लिंक या कॉल से बचना चाहिए।
-सीताराम शर्मा, बगड़वा

विद्यार्थियों संदिग्ध वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स

अभियान के तहत साइबर सुरक्षा सत्रों में विद्यार्थियों संदिग्ध वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से बचने और किस प्रकार अपने पासवर्ड और पिन को सुरक्षित रखने की जानकारी मिली है।
-प्रहलादलाल, प्रधानाचार्य, पीएमश्री राउमावि, रानोली

Published on:
25 Feb 2025 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर