Sachin Pilot: मंत्री किरोड़ी लाल मीना की ओर से खाद-बीज पर की गई कार्रवाई को लेकर सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं वे किसको एक्सपोज कर रहे हैं?
टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने मंत्री किरोड़ी लाल मीना का नाम लिए बिना कहा कि राज्य सरकार के मंत्री छापे मार रहे हैं। पता नहीं मंत्री किसको एक्सपोज कर रहे हैं। चोर बजारियों को या अपने साथ काम करने वालों को। यह बात पायलट ने गुरुवार शाम को लाइब्रेरी भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में कही।
टोंक विधायक सचिन पायलट ने मंत्री किरोड़ी लाल मीना की ओर से खाद-बीज पर की गई कार्रवाई को लेकर कहा कि कालाबाजारी, जमाखोरी मिलावट करने वालों को किसी न किसी का संरक्षण है। बिना संरक्षण के इतने बड़े स्तर पर कालाबाजारी, जमाखोरी मिलावट नहीं कर सकता है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई नहीं हुई तो यह अपराध रुकेगा नहीं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पायलट ने कहा कि यह आतंकी हमला नहीं, देश पर आक्रमण था। पाकिस्तान आतंकियों ने कायराना हमला किया। हमले में आए आतंकियों को ढूंढ कर फांसी पर लटकाना चाहिए। सेना ने 9 ठिकानों पर कार्रवाई की। लेकिन जिस तरह से अमेरिका राष्ट्रपति ने एक बार नहीं 11 बार यह कहा की व्यापार का लालच देकर सीज फायर करवाया है। यह बडे़ दुख की बात है कि अभी तक भी सर्वोच्च पद पर बैठे जिम्मेदार ने इसका खंडन नहीं किया है। वैसे भी अमेरिका राष्ट्रपति कौन होते है सीज फायर करवाने वाले।
पायलट ने कहा कि जवाबी कार्रवाई तो उसे कहते है जब इंदिरा गांधी के समय पाकिस्तान के 95 हजार सैनिक ने हथियार डाल दिए थे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, यूसुफ यूनिवर्सल, रामलाल संडीला आदि थे। पायलट का कई जगह स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें