टोंक

Tonk News: जिला कलक्टर ने अधिकारियों को गिरदावरी कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश, किसानों को होगा फायदा

टोंक जिले की कलक्टर डॉ सौम्या झा ने अधिकारियों को जल्द ही गिरदावरी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है।

less than 1 minute read
Sep 10, 2024

राजस्थान के टोंक जिले में मानसून सीजन में जिले में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे की गिरदावरी शीघ्र किए जाने के लिए जिला कलक्टर डॉ सौम्या झा ने सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए है।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलक्टर ने कहा कि पटवारियों द्वारा गिरदावरी किए जाने की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें, ताकि जिले में गिरदावरी का काम शत-प्रतिशत पूरा हो सके। पटवारी गिरदावरी किए जाने की सूचना सभी किसानों को दें, ताकि कोई भी पात्र किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित नहीं रहे।

जिला कलक्टर ने कहा कि गिरदावरी की कम प्रगति रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्य में उदासीनता के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं अपनी फसल की ऑनलाइन गिरदावरी भी कर सकते है। राजस्व विभाग ने इसके लिए राज किसान एप शुरू किया है।

ऑनलाइन सुविधा

मुयमंत्री भजन लाल शर्मा ने बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार की ओर से किसानों को स्वयं गिरदावरी करने की सुविधा प्रदान की है। स्वयं ऑनलाइन गिरदावरी करने से गिरदावरी कार्य में पटवारी स्तर पर निर्भरता कम रहेगी एवं वास्तविक फसल की गिरदावरी करना सभव हो सकेगा। साथ ही फसल का अंकन समुचित रूप से हो पाएगा।

Published on:
10 Sept 2024 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर