टोंक

Rajasthan Accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार SUV, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत; मौके पर मची चीख-पुकार

Tonk Road Accident: राजस्थान के टोंक जिले में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई।

2 min read
Dec 04, 2025
नदी में गिरी एसयूवी। फोटो: पत्रिका

टोंक। राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग घायल हो गए। घायलों का टोंक के शहादत अस्पताल में उपचार जारी है।

पीपलू थाना पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात ढूंढिया गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर सहोदरा नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त एसयूवी में एक ही परिवार के 7 लोग सवार थे। ये सभी लोग रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें

Jaipur Accident: जयपुर में डंपर के बाद अब SUV का कहर, कई वाहनों को रौंदा; दहशत में आए लोग

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आए थे

पुलिस के मुताबिक एसयूवी सवार सभी लोग एक ही परिवार के है और अजमेर के किशनगढ़ के रहने वाले है। इनके घर में 25 नवंबर को शादी थी। शादी समारोह के बाद बुधवार को ये लोग रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। वापस लौटते वक्त एसयूवी अनियंत्रित होकर सहोदरा नदी में गिर गई।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

सवारियों से भरी एसयूवी के नदी में ​गिरते ही चीख पुकार मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एसयूवी बुरी तरह चकनाचूर हो गई। पानी भर जाने के कारण घायल लोग करीब एक घंटे तक एसयूवी में फंसे रहे। ग्रामीणों ने एसयूवी का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।

उपचार के दौरान दो महिलाओं की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को टोंक के शहादत अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान सुप्यार देवी पत्नी सुखराम और मंजू देवी पत्नी जीवनराम निवासी किशनगढ़ की मौत हो गई। हादसे में घायल जीवनराम, सुशील, सीता, सुमन और सुखराम का अस्पताल में उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें

जयपुर हादसा: वकील बनना चाहता था पारस, संगीत में मास्टर…महिला क्रिकेटर की बेकाबू थार ने छीन ली सांसें, 17 मार्च को होनी थी शादी

Also Read
View All

अगली खबर