टोंक

Bisalpur Dam: राजस्थान में बारिश के बीच अच्छी खबर, बीसलपुर बांध का एक और गेट खोला; अब तीसरा रेकार्ड तोड़ने के करीब

Bisalpur Dam Overflow: राजस्थान में कई जिलों में हो रही बारिश के बाद बीसलपुर बांध में लगातार पानी की रफ्तार बढ़ रही है।

2 min read
Oct 30, 2025
बीसलपुर बांध के दो गेट खुले। फोटो: पत्रिका

टोंक। राजस्थान में कई जिलों में हो रही बारिश के बाद बीसलपुर बांध में लगातार पानी की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में बीसलपुर बांध के गेट खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का एक गेट लगातार तीन दिन से खुला हुआ है। वहीं, बीसलपुर बांध का दूसरा गेट गुरुवार सुबह खोला गया।

बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे बीसलपुर बांध का दूसरा गेट दो मीटर खोला गया। अब गेट नंबर 10 और 11 को दो-दो मीटर खोलकर प्रति सेकेंड बांध से बनास नदी में 24040 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बीसलपुर डेम फिर छलका, सभी गेट सप्ताहभर पहले किए बंद, साल 2019 के बाद दूसरी बार फिर खोलना पड़ा एक गेट

बता दें कि मंगलवार को बांध के गेट संख्या 10 को 50 सेंटीमीटर तक खोलकर बनास नदी में पानी निकासी की शुरुआत की गई थी। रात 8 बजे तक उसी गेट को बढ़ाकर 2 मीटर तक खोलकर पानी की निकासी 12 हजार 20 क्यूसेक प्रति सेकेंड कर दी गई थी। जो बुधवार को दिनभर बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में जारी रही। अब बांध का एक और गेट खोला गया है।

तीसरा रेकार्ड तोड़ने के करीब बांध

बीसलपुर बांध अक्टूबर माह में दोबारा छलककर तीसरा रेकार्ड तोड़ने के साथ ही अब तक की सबसे अधिक निकासी का रेकार्ड के करीब पहुंचता जा रहा है। बांध से बनास नदी में अब तक की सबसे अधिक निकासी 2016 में 135 टीएमसी की है। वहीं, इस बार बुधवार शाम तक कुल 130.486 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है और गुरुवार को भी पानी की निकासी जारी है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज 3.80 मीटर है।

फिर से आवागमन हुआ बंद

बांध के डाउन स्ट्रीम में बनी राजमहल रपट पर पुलिया के अभाव में दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार बारिश को लेकर बोटूंदा के साथ ही बनास नदी की रपट पर तेज बहाव को लेकर दर्जन भर गांवों का आपसी सम्पर्क फिर से कट चुका है। पहले भी करीब तीन माह तक लोगों ने परेशानियों के साथ नदी पार कर रोजमर्रा के लिए दूसरे किनारे पर पहुंचते नजर आते थे।

अक्टूबर में पहली बार इतने लम्बे समय तक पानी का दर्द झेलते दिखाई दे रहे है। इसी प्रकार बीसलपुर बांध को राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा जोड़ने वाले संथली सड़क मार्ग के नेगडिया नाले में भी पानी के बहाव को लेकर लोगों को 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर बीसलपुर बांध व टोंक दूनी पहुंचना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें

Udaipur Weather: उदयपुर में सीजन की सबसे ठंडी रात, आज भी बारिश के आसार, जानें कब से खिलेगी धूप

Also Read
View All

अगली खबर