Gehlod High Level Bridge: राजस्थान के टोंक जिले में 134.74 करोड़ की लागत से हाइलेवल ब्रिज बन रहा है। इसका काम पूरा होने के बाद कोटा, बूंदी व टोंक से सफर आसान हो जाएगा।
Tonk News: टोंक। शहर के समीप गहलोद गांव स्थित बनास में निर्माणाधीन हाई लेवल ब्रिज का कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा। इससे जयपुर-कोटा हाइवे पर वाहनों का भार भी कुछ कम हो जाएगा। साथ ही सफर भी आसान होगा और समय की भी बचत होगी।
कोटा, बूंदी व टोंक से सांगानेर शहर, बगरू, सीकर, दूदू, सांभर, फुलेरा व नागौर जाने के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। यह मार्ग शुरू होने पर टोंक से ही सीधा गहलोद, पीपलू वाया फागी होते हुए इन कस्बों में पहुंच जाएंगे।
बनास नदी पर राज्य सरकार की अभिशंसा के बाद केंद्र सरकार ने गहलोद हाई ब्रिज की स्वीकृति दी थी। दो किमी लम्बाई के इस हाई ब्रिज में दो एप्रोच रोड तथा 49 पिल्लर बन रहे हैं। इस हाई ब्रिज के निर्माण पर 134.74 करोड रुपए की राशि खर्च होगी।
गहलोद बनास में निर्माणाधीन हाई लेवल ब्रिज का कार्य वित्तीय वर्ष में मार्च तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
-दिलीप मीना, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक