7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड

Income Tax Department Raid: राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ रेड डाली। इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में ​हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Income Tax Department Raid in Udaipur

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ रेड डाली। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में ​हड़कंप मच गया। उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।

जानकारी के मुताबिक महानिदेशक आयकर अन्वेषण रेणु अमिताभ के निर्देश पर इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ तीन ​जिलों में रेड डाली। उदयपुर में बांसवाड़ा जिले में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के छोटे भाई गोविंद सिंह राव पर भी टीम ने शिकंजा कसा। बांसवाड़ा में कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कार्यालय और सागवाड़िया गांव में सुबह इनकम टैक्स की टीम पहुंची। इसके अलावा जयपुर में भी एक जगह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की।

सामान के अवैध परिवहन से जुड़ा मामला

उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक पर सुबह 5 बजे से आईटी की टीमें सर्च कर रही हैं। सामान के अवैध परिवहन से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने एक साथ रेड डाली।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने उठाई विश्वराज सिंह के इस्तीफे की मांग

बांसवाड़ा में दो जगह छापेमारी

उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले है। ट्रांसपोर्ट मालिक के भाई गोविंद सिंह सिंह राव, जो बांसवाड़ा के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष हैं। उनके आवास और दफ्तर पर भी इनकम टैक्स की टीमें दस्तावेज खंगाल रही है।


यह भी पढ़ें: पत्रिका रेड के बाद असम से दबोचा सरगना, अब आका साजिद की तलाश, ऐसे चलता साइबर ठगी का नेटवर्क


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग