
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ रेड डाली। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में हड़कंप मच गया। उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।
जानकारी के मुताबिक महानिदेशक आयकर अन्वेषण रेणु अमिताभ के निर्देश पर इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ तीन जिलों में रेड डाली। उदयपुर में बांसवाड़ा जिले में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के छोटे भाई गोविंद सिंह राव पर भी टीम ने शिकंजा कसा। बांसवाड़ा में कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कार्यालय और सागवाड़िया गांव में सुबह इनकम टैक्स की टीम पहुंची। इसके अलावा जयपुर में भी एक जगह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की।
उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक पर सुबह 5 बजे से आईटी की टीमें सर्च कर रही हैं। सामान के अवैध परिवहन से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने एक साथ रेड डाली।
उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले है। ट्रांसपोर्ट मालिक के भाई गोविंद सिंह सिंह राव, जो बांसवाड़ा के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष हैं। उनके आवास और दफ्तर पर भी इनकम टैक्स की टीमें दस्तावेज खंगाल रही है।
Updated on:
28 Nov 2024 12:47 pm
Published on:
28 Nov 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
