TV न्यूज

Anupamaa: रुपाली गांगुली का सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर फूटा गुस्सा, किया मानहानि का केस, मांगे 50 करोड़

Rupali Ganguly defamation case: अनुपमा सीरियल एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा के आरोपों का जवाब बेहद तगड़ा दिया है। उन्होंने ईशा पर मानहानि का केस कर दिया है।

2 min read
Nov 12, 2024
Rupali Ganguly defamation files On stepdaughter Esha Verma

Rupali Ganguly defamation File On Daughter Esha Verma: टीवी का फेमस शो अनुपमा की रुपाली गांगुली पिछले कुछ दिनों से बेहद चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से उनकी सौतेली बेटी ईशा ने अनुपमा में अनुपमा का रोल निभा रही रुपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कुछ दिन तो रुपाली चुप रहीं, लेकिन अब उनका सब्र का बांध टूट गया है। उन्होंने बेटी पर एक पलटवार करते हुए मानहानि का केस कर दिया है। उनके इस फैसले ने उनके सभी फैंस को भी हैरान कर दिया है। हर कोई रुपाली की इस हरकत से शॉक्ड रह गए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग उनको सपोर्ट कर रहे हैं तो कई उन्हें ऐसा करने पर ट्रोल भी कर रहे हैं।

रुपाली गांगुली ने किया ईशा पर मानहानि का केस (Rupali Ganguly defamation File On Daughter Esha Verma)

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के करेक्टर पर ईशा ने सवाल उठाए थे। हाल ही में ईशा ने रुपाली गांगुली के बेटे के नाजायज होने की भी बात की थी। इसके बाद रुपाली गांगुली का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ईशा पर अपने कैरेक्टर और पर्सनल लाइफ को 'बदनाम' करने के लिए और 'झूठे और नुकसानदेह बयानों' के जवाब में मानहानि का एक नोटिस भेजा है और 50 करोड़ का मुआवजा मांगा है। रुपाली ने जो नोटिस भेजा है उसमें ईशा पर कई आरोप लगे हैं। जो फैंस भी समझ नहीं पा रहे हैं।

रुपाली गांगुली ने ईशा पर लगाए गंभीर आरोपन (Rupali Ganguly Allegations On Esha Verma)

नोटिस में कहा गया है कि ईशा की बातों से रूपाली गांगुली को मानसिक आघात पहुंचा है। इसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ रहा है। नोटिस में रुपाली ने यह भी कहा है कि ईशा के आरोपों से उन्हें अपने काम अपने शूटिंग सेट पर अपमानित होना पड़ा है। यही वजह है कि अभिनेत्री के हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट हाथ से निकल गए हैं। नोटिस में आगे कहा गया है कि रूपाली इस पूरे मामले में चुप रहना चाहती थीं, लेकिन जिस तरह से उनके और अश्विन वर्मा के 11 साल के बेटे को बीच में लाया गाय, उसी वजह से उन्होंने ईशा वर्मा को मानहानि का नोटिस भेजा है। ऐसा करने पर ईशा ने ही उन्हें मजबूर किया है।

ईशा से रुपाली ने की 50 करोड़ के मुआवजे की मांग

ईशा से रुपाली गांगुली ने 50 करोड़ का मुआवजा देने के साथ ही बिना शर्त सार्वजनिक माफी की भी मांग की है। ऐसा न करने पर उन्होंने ईशा को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। नोटिस में यह साप किया गया कि रूपाली गांगुली और उनके पित अश्विन वर्मा एक दूसरे को 12 सालों से जानते हैं और ईशा की मां के तलाक के पहले से वह अश्विन को जानती थीं। रुपाली हर कदम पर ईशा को सपोर्ट करती थी। रुपाली ने अश्विन के साथ मिलकर ईशा को फोटोशूट के अवसर भी दिए थे।

Published on:
12 Nov 2024 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर