TV न्यूज

Anupamaa: गिरती TRP के बाद मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला, किसी को नहीं हुआ यकीन

Anupama TRP: अनुपमा शो की लगातार टीआरपी घटती जा रही हैं। दर्शकों को सीरियल की कहानी ज्यादा पसंद नहीं आ रही है।

2 min read
Jan 12, 2025
Anupamaa Show makers big decision

Anupamaa TRP: टीवी के चर्चित शो अनुपमा को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। सीरियल की काफी समय से टीआरपी गिरती जा रही हैं। इसे देखते हुए शो के मेकर्स ने बड़ा कदम उठाया है। जैसे ही फैंस ने इसे सुना हर कोई चौंक गया। किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये शो में हो रहा है। अनुपमा शो एक वक्त था जब पहले पायदान पर रहता था। इस शो ने बड़े-बड़े टीवी शोज को कभी खुद से ऊपर आने नहीं दिया। फैंस को अनुपमा की एक्टिंग और वनराज के अलावा अनुज कपाड़िया संग लव एंगल भी काफी पसंद आया था, लेकिन जैसे-जैसे शो में लीप आते रहे टीआरपी नीचे आती रही। मेकर्स ने कई नए चेहरे शो में लिए जो लोगों को पसंद भी आए और नहीं भी। अब इसे देखते हुए मेकर्स ने फैसला लिया है कि शो में एक या दो किरदार नहीं बल्कि एक पूरा परिवार जुड़ने जा रहा है।

अनुपमा शो में होगा जबरदस्त ड्रामा (Anupamaa Show TRP)

अनुपमा शो में इस समय प्रेम और राही की लव स्टोरी शुरू हो चुकी है। जहां शो को रिस्पांस कम मिल रहा है वहीं, अब मेकर्स ने प्रेम के पूरे परिवार को दिखाने का फैसला किया है। प्रेम की मां (मिसेज कोठारी) को पहले ही शो में इंट्रोड्यूज कराया जा चुका है। अब प्रेम की पूरी फैमिली को शो में लाया जाएगा और इससे कहानी को जबरदस्त बूम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम के फोन नंबर पर 'खलनायक' नाम से बार-बार किसी का कॉल आता था। अब जल्द ही इस खलनायक से फैंस को मिलने का मौका मिलेगा। यह और कोई नहीं बल्कि प्रेम के पिता होंगे, जो कि एक बिजनेस टायकून हैं। खबर है कि शो में यह किरदार राहिल आजम निभाएंगे।

सीरियल अनुपमा में आएगा प्रेम का पूरा परिवार सामने

अनुपमा सीरियल में अल्का कौशल भी नजर आएंगी जो की प्रेम की दादी के किरदार में होंगी। अनुपमा की जब प्रेम की दादी से मुलाकात होगी तो वह बहुत खराब ढंग से होगी और दोनों का क्लैश दिखाया जाएगा, जो आगे की कहानी को नई रफ्तार दे सकता है। प्रेम की दादी तेज रफ्तार में जा रही होगी जब जानकी बेन को टक्कर लगते-लगते बचेगी। इसी बार पर अनुपमा मोटी बा से भिड़ जाएंगी।

कोठारी परिवार करेगा राही को बहू मानने से इंकार

खबर है कि अनुपमा शो में कोठारी परिवार काफी रईस दिखाया जाएगा और अनुपमा की शाह फैमिली में हमेशा की तरह मध्यम वर्गीय और चालाक और मौकापरस्त लोग ज्यादा हैं, तो ऐसे में शो की कहानी में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। खबरों की मानें तो कोठारी परिवार राही को अपनी बहू मानने से इनकार कर देगा जिसकी वजह से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

Published on:
12 Jan 2025 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर