40 बरस की शिल्पा शिंदे अभी तक है सिंगल, पुनिश को बताया शादी टूटने का असली सच, वीडियो हुआ वायरल....
पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर है' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर घर में मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे इन दिनों बिग बॉस के घर में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर रही हैं। घर के बाहर और अंदर शिल्पा की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि शिल्पा 40 बरस की हो चुकी हैं, लेकिन आज तक वो सिंगल हैं। जबकि 2009 में उनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे। घर में सारी तैयारियां हो चुकी थी यहां तक शादी के लिए वेन्यू भी डिसाइड हो चुका था। लेकिन शिल्पा ने वेडिंग सेरेमनी से कुछ पहले शादी तोड़कर सबको चौंका दिया था। लेकिन क्यों? शिल्पा की ये दुख भरी कहानी जानकर आपकी भी आंखों से आंसूं नहीं निकल जाएं तो कहना। अब आप सोच रहे होंगे आखिरकार कैसे हुआ ये खुलासा?
तो आपको बता दें कि अब बिगबॉस के इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमे शिल्पा पुनीश से अपनी शादी टूटने के बारे में बात करती है। वो कहती है सब मुझे भगोड़ी कहते है। मीडिया ने मुझे अपनी ही शादी से भागने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बातों बातों में उन्हें अपनी इस शादी टूटने का दुःख भी नज़र आया है। वो कहती है कि मुझे वो तारीख भी अच्छी तरह से याद है।
इस वीडियो में शिल्पा कहती हैं, 'शादी मतलब दो दिन रूठो, दो दिन मनाओ। इसका—उसका लेकर रोज झगड़ा। सारी जिंदगी मां—बाप, भाई—बहन को लेकर होने वाले झगड़े में गुजर जाती है। कितना भी अमीर हो, गरीब हो, चीजें एक जैसी होती है। शादी मतलब सिर्फ एडजस्टमेंट।' वीडियो में शिल्पा और पुनीश एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से शादी टूटने की बात भी कर रहे हैं।
बताते चले कि शिल्पा शिंदे को अपनी उम्र से 3 साल छोटे टीवी एक्टर रोमित राज से प्यार हुआ था। दोनों एक टीवी शो में करीब आए और फिर यह रिश्ता शादी तक पहुंच गया था। साल 2009 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। शादी के लिए न सिर्फ तारीख, वेन्यू तय हो चुके थे बल्कि कार्ड तक छप चुके थे। फैमिली मेंबर्स, रिलेटिव्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी में कपल ने 29 नंबवर, 2009 को गोवा में शादी करने का फैसला किया था। लेकिन उसी साल करवा चौथ के ठीक दो दिन पहले शिल्पा ने शादी तोड़ने का फैसला कर लिया।
शिल्पा ने इस बात का खुलासा 7 साल बाद एक इंटरव्यू में किया था। उनके मुताबिक, करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें एहसास हुआ कि रोमित एक एडजस्टिंग पति साबित नहीं हो सकते। दरअसल, शिल्पा ने रोमित को अपनी प्रॉब्लम बताई थी। लेकिन रोमित ने शिल्पा की परेशानी समझे बगैर उनकी फैमिली की बेइज्जती की थी। आखिरकार, शिल्पा ने तय कर लिया कि वो अब रोमित से शादी नहीं करेंगी और उन्होंने इस रिश्ते को हमेशा—हमेशा के लिए खत्म कर दिया।