28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BB11: बदले की आग में शिल्पा बंदगी ने सारी हदे की पार, इंसानियत भूल आकाश को इस तरह किया टॅार्चर…

BB11: बदले की आग में शिल्पा बंदगी ने सारी हदे की पार, इंसानियत भूल आकाश को इस तरह किया टॅार्चर...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 29, 2017

bigg boss 11

bigg boss 11

जैसा की हम सब जानते हैं बिग बॅास 11 जिस तरह आगे बड़ रहा है, शो के कंटेस्टेंट्स उसी तरह दिन प्रतिदिन गंदगी पर उतरते जा रहे हैं। बता दें हाल में आए एपिसोड में घर वालों को नया लग्जरी बजट टॉस्क देते हैं जिसमें घरवाले दो टीम बनाते हैं। एक टीम लीलीपुट्स होते हैं वही दूसरी में दैत्य। एक एक करके लीलीपुट प्लेटफॉर्म पर लेटते हैं और उन्हें रस्सी से बाँध दिया जाता हैं। इसके बाद लीलीपुट की टीम मिलकर प्लेटफॉर्म पर लेटे देत्यों को टॉर्चर करती है। और जो दैत्य उस स्थिति में सहज महसूस नहीं करेगा वह टॉस्क से क्वीट कर सकता है।

इस खेल में हिना बंदगी कालरा की आँखों में लाल मिर्च डाल देती हैं हांलाकि उनका कहना है की ये उनसे गलती से होता है। इतना ही नहीं वह बंदगी बाल काटने की धमकी देती रहती हैं ताकी वे उठ जाए। दूसरी ओर आकाश वैक्स स्ट्रिप्स के जरिए हितेन को पूरे पैर पर वैक्स कर देते हैं।

इस पूरे एपिसोड में बंदगी और शिल्पा इतने गुस्से में आजाते हैं की आने वाले एपिसोड में सारी हदे पार कर देते हैं। जी हां आज के एपिसोड में तो शिल्पा शिंदे बदले की आग में इतना झुलस गई की जिसे कल तक अपना बेटा बुला रही थी उसी के साथ ये घिनोनी हरकत कर बैठती हैं। वहीं इस एपिसोड में बंदगी कालरा भी इतने गुस्से में आ जाती हैं की सचमुच हिना खान के बाल काट देती हैं।

जी बिलकुल आज के एपिसोड में शिल्पा हितेन की यूज्ड वैक्सिंग स्ट्रिप्स आकाश के चहरे पर मलती हैं, साथ ही वीडियो देखकर लगता है की वे उनके चहरे को ही वैक्स कर देती हैं।

इसके अलावा बता दें आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शांत स्वभाव के हितेन का भी सब्र का बांध टूट जाता है और उनका गुस्सा देखकर घरवालों की बैंड बज जाती है। दरअसल हुआं ये कि लग्जरी बजट टॉस्क के बाद हिना खान की टीम ने विरोधी टीम के सदस्यों के बैग से कई समान निकाल लिए। जब पुनीश को पता चला कि उनका ट्रिमर उनके बैग से निकाला जा चुका है तो वह अपना आपा खो बैठते है। एक कैप्टन का फर्ज निभाते हुए हितेन ने हिना की टीम से पूछताछ करते हैं लेकिन इसी दौरान हितेन को कुछ ऐसा पता चलता है की वे गुस्से से भड़क जाते हैं। होता ये है की हिना की टीम पुनीश ही नहीं बल्कि हितेन के बैग से भी सामान चुरा लेती है। जैसे ही इस बात की भनक हितेन को लगती है उनका पारा आसमां चढ़ जाता है और वह गुस्से में लव त्यागी को धक्का भी दे देते है। यकीनन शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी हदे भूलते जा रहे हैं और गंदगी पर उतर आए हैं। जाने कब ये खेल सफाई से खेला जाएगा।

Story Loader