TV न्यूज

Bigg Boss 18 Contestant List: सलमान खान के शो में इन 16 कंटेस्टेंट के नाम पर चर्चा तेज, देखें पूरी लिस्ट

Bigg Boss 18 Contestants List: 'बिग बॉस 18' जल्द शुरू होने वाला है। इससे पहले इसके होस्ट और 16 कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है।

2 min read
Aug 06, 2024
Bigg Boss 18 Contestants List

Bigg Boss 18 Contestants List: बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होते ही फैंस कलर्स टीवी का शो बिग बॉस 18 का इंतजार कर रहे हैं। उन फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। हर कोई ये जानना चाहता था कि इस बार घर में कौन-कौन होने वाला है। उसके लिए बिग बॉस ने संभावित लिस्ट तैयार कर ली है। जिसे सुनकर फैंस खुश होने वाले है। आइये जानते हैं कौन हैं वो नाम जो बन सकते हैं सलमान खान के शो का हिस्सा…

'बिग बॉस 18' के 16 कंटेस्टेंट लिस्ट (Bigg Boss 18 Contestants List)

'बिग बॉस ओटीटी 3' में ज्यादा फोकस यूट्यूबर्स पर रखा गया था। वहीं, शो को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। अब जो टीवी पर बिग बॉस आने वाला है उसमें सेलेब्स को रखा जाएगा और साथ ही खबर हैं कि इस बार बिग बॉस सलमान खान ही होस्ट करेंगे। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कलर्स टीवी के 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने के लिए जिन 16 कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है उसमें समीरा रेड्डी (बॉलीवुड एक्ट्रेस), कशिश कपूर, जैन सैफी (सोशल मीडिया स्टार, पूजा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस), डॉली चायवाला (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर), दिग्विजय सिंह राठी (स्प्लिट्सविला एक्स 5 के कंटेस्टेंट), फैजल शेख (मिस्टर फैजू), शीजान खान (टीवी एक्टर), दिलजीत कौर (टीवी एक्ट्रेस), दीपिका आर्य (यूट्यूबर तहलका की पत्नी), नुसरत जहां (बॉलीवुड एक्ट्रेस), एलिस कौशिक (टीवी एक्ट्रेस), हर्ष बेनीवाल (फेमस यूट्यूबर), सुरभि ज्योति (टीवी एक्ट्रेस), करण पटेल (टीवी एक्टर), सोमी अली (बॉलीवुड एक्ट्रेस) का नाम सामने आ रहा है।

    इस बार बिग बॉस 18 के ये 16 नाम थे जिन्हें अप्रोच किया गया है। अगर ये घर में आने के लिए हां करते हैं तो इस बार का शो काफी दिलचस्प होगा। इसमें चालाकी, प्यार और इमोशन का खेल देखने को मिलेगा। शो सितंबर में शुरू होगा उसके लिए अभी से ही सेलेब्स से बात करना शुरू हो चुका है। इसी के साथ घर में आने के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी और शोएब इब्राहिम का नाम भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    Published on:
    06 Aug 2024 08:51 am
    Also Read
    View All

    अगली खबर