Bigg Boss 18 Grand Premiere: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का इंतजार 12 दिन बाद खत्म होने वाला है।
Bigg Boss 18 Grand Premiere Date: बिग बॉस 18 को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। बिग बॉस 18 के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। शो के ग्रैंड प्रीमियर से लेकर टाइमिंग तक सब कुछ ऑफिशियल अनाउंस हो गया है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें होस्ट सलमान खान खुद प्रीमियर डेट की घोषणा करते हैं। यह प्रोमो कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
बिग बॉस 18 का इंतजार अब बस 12 दिन का और है। दरअसल, शो का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को होने जा रहा है। इसमें सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। प्रोमो के साथ कलर्स ने कैप्शन में लिखा, 'इस बार घर में भूचाल आएगा क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा। देखिए बिग बॉस 18 ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर, रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर।'
बिग बॉस का यह सीजन काफी अलग होने वाला है। इसमें कई नए ट्विस्ट आएंगे, साथ ही कई दिग्गज कंटेस्टेंट की एंट्री होने की भी उम्मीद है। ऐसे में दर्शकों के बीच इस शो को लेकर उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है।