TV न्यूज

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में आया अपडेट, इन 2 सेलेब्स में होगी टक्कर

Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। यह शो 2 ऐसे कंटेस्टेंट को ऑफर होने की खबर है, जिनके बीच 36 का आंकड़ा है।

less than 1 minute read
Aug 12, 2024
बिग बॉस 18 अपडेट

Bigg Boss 18 Update: रियलिटी शो बिग बॉस 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस बीच शो से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। अब शो के लिए 2 ऐसे नाम सामने आ रहे हैं, जिनके बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में अगर ये दोनों कंटेस्टेंट शो में शामिल होते हैं जो ऑडियंस को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।

कौन हैं ये 2 कंटेस्टेंट?

अभी तक बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के नामों को लेकर कई कयास लगाए जा चुके हैं। हालांकि, उनमें से कोई भी कंफर्स कंटेस्टेंट नहीं हैं। अब जो 2 नाम सामने आए हैं, वह एमटीवी के स्प्लिट्सविला X15 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। इनके नाम दिग्विजय राठी और सिवेत तोमर है। दिग्विजय राठी का नाम बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट लिस्ट में पहले से बताया जा रहा था अब इसमें सिवेत तोमर का नाम भी सामने आया है। इन दोनों के बीच 36 का आंकड़ा है। अगर एक साथ दोनों बिग बॉस 18 के घर में शामिल होते हैं तो ऑडियंस को खूब ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा। इससे शो की टीआरपी भी काफी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: बदल गया बिग बॉस 18 का होस्ट! अब्दू रोजिक का नाम आया सामने, जानें ताजा अपडेट

कब से शुरू हो रहा ‘बिग बॉस 18’?

खबर है कि ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में बतौर कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट दलजीत कौर, अभिषेक मल्हान, मिस्टर फैजू, दीपिका आर्या, डॉली चायवाला, दिग्विजय सिंह राठी, मैक्सटर्न और ठगेश आदि शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट के नामों की पुष्टि नहीं हुई है।

Published on:
12 Aug 2024 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर