
बिग बॉस 18 के होस्ट को लेकर अब्दू रोजिक ने किया खुलासा
Bigg Boss 18 Host Abdu Rozik- Salman Khan: 'बिग बॉस 18' की प्रीमियर डेट से लेकर होस्टिंग तक की जानकारी सामने आ गई है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। शो से जुड़ी आई नई अपेडट से फैंस के सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है। इसमें आपको शो के प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट लिस्ट से लेकर होस्ट तक की जानकारी मिलेगी। ताजा खबर के मुताबिक, शो की होस्टिंग के लिए अब्दू रोजिक का नाम सामने आया है।
खबर है कि ताजिकिस्तानी सिंगर और 'बिग बॉस 16' कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक बिग बॉस 18 में वापसी करने वाले हैं। हालांकि, इस बार वह कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं, बल्कि होस्ट के तौर पर शामिल होंगे। हालांकि, वह शो के अकेले होस्ट नहीं होंगे। शो में अब्दू सलमान खान के को-होस्ट के तौर पर नजर आ सकते हैं। ईटाइम्स से बातचीत के दौरान अब्दू ने बताया कि वह बिग बॉस 18 में इस नए रोल के लिए बहुत एक्ससाइडेट हैं। उन्होंने आगे कहा, "बिग बॉस 16 में मेरा सफर बहुत अच्छा था। मैंने अपनी भाषा और सिंगिंग पर कड़ी मेहनत की है ताकि मैं अपना बेस्ट दे सकूं। मैं ऑडियंस को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हमारे पास क्या कुछ खास है।"
खबर है कि 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में बतौर कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट दलजीत कौर, अभिषेक मल्हान, मिस्टर फैजू, दीपिका आर्या, डॉली चायवाला, दिग्विजय सिंह राठी, मैक्सटर्न और ठगेश आदि शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट के नामों की पुष्टि नहीं हुई है।
Updated on:
10 Aug 2024 04:49 pm
Published on:
10 Aug 2024 04:48 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
