TV न्यूज

Bigg Boss 19: रविवार को हुआ बड़ा धमाका! 2 कंटेस्टेंट हुए बेघर, अशनूर फूट-फूटकर रोईं, लोग हुए हैरान

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने अंतिम पड़ाव पर है। जल्द शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ऐसे में 2 मजबूत कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं और अशनूर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, क्योंकि अशनूर और अभिषेक की जोड़ी टूट गई है।

2 min read
Nov 10, 2025
बिग बॉस 19 से ये 2 कंटेस्टेंट हुए बेघर

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हर रोज झगड़े और तीखी बहस ज्यादातर देखने को मिलती है, लेकिन अब शो ने लोगों को जो बड़ा ट्विस्ट दिया है उससे हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड काफी इमोशनल रहा। शो से एक नहीं, दो मजबूत कंटेस्टेंट बेघर हो गए और इसके बाद कई बचे हुए कंटेस्टेंट बेहद इमोशनल होते नजर आए। वहीं, अशनूर बुरी तरह टूट गईं और अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

बिग बॉस 19 से बाहर हुए ये 2 कंटेस्टेंट (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar)

बिग बॉस 19 रविवार को बेहद भावुक कर देने वाली एपिसोड बना। जहां शो में ड्रामा और लड़ाई देखने को मिलती है, वहीं इस बार ऐसा नहीं हुआ। शो से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को घर से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद बाकी बचे हुए कंटेस्टेंट इमोशनल हो गए। शो में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों साथ में एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे थे। ऐसे में जैसे ही अभिषेक शो से बाहर हुए, अशनूर फूट-फूटकर रोने लगीं। अभिषेक उन्हें हिम्मत देते और चुप कराते दिखे।

नीलम गिरी के जाने पर रोईं तान्या (Abhishek Bajaj and Neelam Giri eliminated from show)

अशनूर ने अभिषेक को कहा, 'तुम वापस आओगे, सीक्रेट रूम वगैरह जैसा कुछ होगा'। वहीं, अभिषेक ने अशनूर को कहा, 'मैं ट्रॉफी नहीं जीता तो क्या, दिल तो जीतकर जा रहा हूं'। वहीं, नीलम गिरी भी घर से बाहर होते वक्त खूब रोईं। इस पर सलमान खान ने उनसे कहा, 'रोइए मत। आप अच्छा खेली हैं'।

Published on:
10 Nov 2025 08:53 am
Also Read
View All

अगली खबर