CID News: फेमस शो CID से बड़ी खबर सामने आ रही है। शो से ये बड़ा एक्टर अलविदा कह सकता है। नाम सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हो रहे हैं।
ACP Pradyuman Exit From CID: टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) का दूसरा शुरू हो चुका है। पहले पार्ट के बाद फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे और जब इसका दूसरा सीजन आया तो इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। दूसरे सीजन में कई पुराने कैरेक्टर तो कई नए चेहरो की एंट्री हुई। शो में मौत की गुत्थी सुलझाते हुए दया, अभिजित और एसीपी प्रद्युमन नजर आ रहे हैं, लेकिन अब इस शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। जो शो के फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला हो सकता है। सीआईडी के एक मैन कैरेक्टर को मेकर्स बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर सकते हैं। जिससे सीरियल की पूरी कहानी एक बार फिर बदल सकती है। आइये जानते हैं कि आखिर वो कौन होगा…
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीआईडी (CID) से एसीपी प्रद्युमन के कैरेक्टर को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए मेकर्स एसीपी की मौत दिखाएंगे। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बारबुसा (तिग्मांशु धूलिया) ने CID की टीम को खत्म करने का फैसला कर लिया है और वह इसके लिए एक बम ब्लास्ट कराएगा। इस बम ब्लास्ट में सभी लोग बच जाएंगे लेकिन एसीपी प्रद्युमन अपनी जान गंवा देंगे। सीआईडी की टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टीम ने एसीपी प्रद्युमन के मौत के एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है और ये एपिसोड जल्द ही टेलीकास्ट होगा। अभी इस पर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि यह फैंस के लिए एक बड़ा झटका हो।
बता दें कि सीआईडी में अब तक कई सारे कैरेक्टर मरते हुए दिखाए गए हैं, लेकिन हर बार एसीपी प्रद्युमन को अपने साथियों का साथ वापिस मिल जाता था। ऐसे में खबर ये भी आ रही है कि हो सकता है मेकर्स इस ट्विस्ट के साथ दर्शकों का ध्यान खींचना चाहते हो और फिर वापस शिवाजी सटम की शो में एंट्री करवाई जा सकती है। वहीं,, सूत्रों का ये भी कहना है कि एसीपी को वापस लाने की कोई प्लानिंग नहीं है लेकिन इस ट्विस्ट के बाद मिलने वाले रिएक्शन के हिसाब से कोई भी फैसला लिया जा सकता है।