देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के 2 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद प्रेग्नेंट होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए कंफर्म की है।
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। शादी के 2 साल बाद देवोलीना अपने पति शाहनवाज के साथ पहले बच्चे के स्वागत करेंगी।
देवोलीना अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। देवोलीना ने जो पोस्ट किया है उसमें उनके पति शाहनवाज शेख साथ में बैठे हैं। इस फोटो में देवोलीना के कुत्ता भी कपल के साथ में बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस फोटो में अपने साथ एक छोटी सी टी-शर्ट भी ले रखी है जिसमें एक कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में लिखा है, "अब आप पूछना बंद कर सकते हैं।" देवोलीना ने जो फोटोज पोस्ट की हैं उनमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ तौर पर नजर आ रहा है।
देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही फोटो नहीं अपलोड की है एक्ट्रेस ने अपनी फैमली और फ्रेंड्स के साथ भी कई फोटोज पोस्ट की है। इन फोटोज में एक्ट्रेस के साथ मौजूद सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। देवोलीना ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मातृत्व की दिव्य यात्रा का जश्न मनाना, जहां परंपरा और प्रेम का मिश्रण जीवन के इस सुंदर अध्याय के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देता है।" देवोलीना के प्रेग्नेंसी की खबरें पहले कई बार आई हैं लेकिन वो सच नहीं थीं। एक्ट्रेस से उनके प्रेग्नेंसी के बारे में पूछे जाने पर वो नाराजगी जाहिर करती थीं। देवोलीना ने खुद फोटोज पोस्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म करते हुए विराम लगा दिया है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से घर-घर में अपनी जगह बनाई है। देवोलीना को गोपी बहू के नाम से हर घर में लोग पहचानते हैं। देवोलीना ने साल 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। दूसरे धर्म से शादी करने के बाद देवोलीना को काफी ट्रोल किया गया था।