Devoleena Bhattacharjee: टीवी की गोपी बहु देवोलीना भट्टाचार्जी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से उनके प्रेग्रेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के प्रेग्रेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिसके कैप्शन को देखकर फैंस उनकी प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगा रहे हैं। फैंस का कहना है कि देवोलीना ने खास अंदाज में अपनेे फैंस को ये जानकारी दी है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 27 जून को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस ने क्रीन कलर की ड्रेस के साथ स्लीवलेस जैकेट पहना हुआ है। एक्ट्रेस बीच के किनारे आनंद ले रही हैं। देवोलीना ने इसी समय की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इन फोटोज में एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं। देवोलीना ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, “'यात्रा को गले लगाते हुए, एक समय में एक कदम। #AdventureAwaits।”
देवोलीना ने जैसे ही ये फोटोज अपलोड कीं, फैंस उनके कमेंट सेक्शन में पहुंच गए। एक यूजर ने लिखा, 'क्या वह प्रेग्नेंट हैं?' एक ने कमेंट किया, 'रुको, उसके पेट को देखो।' एक यूजर ने उनके कैप्शन की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'क्या वह प्रेग्नेंट हैं? आखिरी तस्वीर और इस तस्वीर के कैप्शन से ऐसा लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं।'
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' के किरदार से घर-घर में पहचान मिली। 2022 में, देवोलीना भट्टाचार्जी ने शानवाज शेख से शादी की, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए। ऐसी खबरें चल रही हैं कि देवोलीना अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि फैंस ने उनके बेबी बंप को नई फोटोज में स्पॉट किया है।