TV न्यूज

दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

Deepika Kakkar Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर बड़ी खबर आई है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने बताया है कि उनकी पत्नी की सर्जरी होगी, वह बिल्कुल ठीक नहीं हैं।

2 min read
May 16, 2025
दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर

Deepika Kakkar Liver Tumor: टीवी के फेमस कपल कहे जाने वाले दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों काफी डरे हुए हैं। दरअसल, दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में एक टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। इस बात की जानकारी खुद शोएब ने अपने व्लॉग के जरिए अपने फैंस को दी है। इस वीडियो में शोएब बेबस दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि दीपिका की सर्जरी होगी। अभी तक कैंसर का कोई हिंट तो नहीं मिला है लेकिन पुष्टि करने के लिए कुछ टेस्ट होने बाकी हैं। एक जरूरी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट भी आनी बाकी है।

दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर (Dipika Kakar Tumor In Liver)

शोएब हो या दीपिका दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अपने परिवार से लेकर अपनी हर छोटी बड़ी बात अपने चाहने वालों को बताते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। शोएब ने दीपिका के बारे में बताते हुए कहा, 'दीपिका ठीक नहीं है उसको पेट में दिक्कत है वो काफी सीरियस है। मैं दरअसल, चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में ही थीं और उनके पेट में दर्द हुआ। दीपिका को लगा कि नॉर्मल दर्द होगा एसिडिटी का, लेकिन बाद में दर्द काफी बढ़ गया और फिर डॉक्टर के पास लेकर जाया गया। उन्होंने कुछ ब्लड टेस्ट करवाए थे। ब्लड टेस्ट में आया कि दीपिका के पेट में इन्फेक्शन है।

शोएब इब्राहिम पत्नी दीपिका के लिए हुए परेशान (dipika kakar shoaib ibrahim)

शोएब इब्राहिम ने आगे कहा, "हमारे परिवार के डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा कि हमें सीटी स्कैन करना होगा। फिर रिपोर्ट में आया कि दीपिका को ट्यूमर है लिवर के लेफ्ट लोब में। वो काफी बड़ा है टेनिस बॉल जितना। ये हम सबके लिए काफी शॉकिंग है। रिपोर्ट आने के बाद हम सब बस इसी बात से डर रहे थे कि कहीं ये कैंसर तो नहीं बनेगा। हालांकि अब तक रिपोर्ट्स में ऐसा कुछ नहीं आया है जिससे थोड़ा सुकून है। दीपिका के अभी और टेस्ट होने बाकी हैं।

शोएब की लोगों से गुजारिश दीपिका के लिए करें दुआ (Dipika Kakar Tumor)

शोएब ने आगे ये भी बताया, “इस समय दीपिका और मुझे जिस बात की सबसे ज्यादा टेंशन है वो है हमारे बेटे की। हमारा बेटा अब भी दीपिका से ही ब्रेस्टफीड करता है और अभी तक उसने बाहर का दूध नहीं पिया है। बेटे को दूध पीकर सोने की आदत है या फिर दिन में थोड़ा-थोड़ा वह ब्रेस्टफीड लेता है। अब आगे दीपिका जब एडमिट होगी तो बेटे को कैसे हैंडल किया जाएगा। यही सोचकर दीपिका भी परेशान हैं। केवल आप लोग दीपिका के लिए दुआ कीजिए। चाहे हम आपको पसंद ना हो, लेकिन प्लीज दुआ करें दीपिका के लिए।”

Updated on:
17 May 2025 11:06 am
Published on:
16 May 2025 08:06 am
Also Read
View All

अगली खबर