TV न्यूज

दीपिका कक्कड़ Liver Cancer के बीच ऐसे रखी रही खुद को बिजी, घर के खास सदस्य ने बताई उनकी हालत

Dipika Kakar Cancer: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर हुआ है। अब उनकी ननद सबा और उनके पति ने अपना बेबी होने के बाद एक्ट्रेस को लेकर बात की है।

2 min read
Jun 02, 2025

Dipika Kakar Cancer: टीवी के फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब ने हाल ही में बताया है कि दीपिका को कैंसर स्टेज 2 है। जिसका इलाज संभव है और उनकी सर्जरी भी कुछ समय में शुरु हो जाएगी। इसी बीच दीपिका की ननद सबा भी मां बनी हैं। उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। सबा ने कहा कि घर में भाभी की तबीयत ठीक नहीं है इस वजह से हम खुशियां नहीं मना सकते, जैसे ही वह ठीक होंगी पूरा परिवार मिलकर बच्चे के आने की खुशी में पार्टी करेगा।

दीपिका की ननद सबा और उनके पति ने दी जानकारी (Dipika Kakar Liver Cancer)

सबा के पति ने आगे दीपिका को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि दीपिका अपने आपको काफी स्ट्रांग दिखा रही हैं और वह हमारे बच्चे के साथ टाइम बिताती हैं। जब-जब उन्हें समय मिलता है वह बेबी के पास आ जाती है। उनका मन बहल जाता है। वह बिजी रहती हैं। उन्हें बच्चे के पास आकर काफी अच्छा लगता है। वह बच्चों को काफी प्यार करती हैं। वहीं, सबा और उनके पति ने दीपिका के लिए दुआ मांगी है। उनका कहना है कि बस भाभी जल्दी ठीक हो जाए, ताकि घर में हर कोई खुश हो सके। भाभी बीमार है तो घर भी सुना हो गया है। सबा ने आगे बताया कि वह अपने बेटे का ध्यान ठीक वैसे रख रही हैं जैसे दीपिका भाभी ने बताया था।

भाभी ने जो कहा रख रहे बच्चे का वैसे ही ध्यान (Dipika Kakar Sister In Law Saba Ibrahim)

सबा ने कहा, “हम दोनों बच्चे की वजह से काफी खुश हैं, लेकिन हां परेशानियां जरूर होती हैं। घर में खुशी आई है और हमने उसका स्वागत किया है और भाभी ने मुझे सलाह दी कि छोटे बच्चे के लिए व्हाइट नॉइस बजाऊं ताकि उसे चैन की नींद आए। हम वहीं कर रहे हैं।” सबा ने आगे खुलासा किया कि दीपिका भाभी का उनके बेटे के जन्म पर होना एकदम परफेक्ट था। बस जल्द भाभी स्वस्थ हो जाएं। उनके लिए दुआ कीजिए।"

दीपिका कक्कड़ ने फैंस को दी थी कैंसर की जानकारी (dipika kakar diagnosed cancer)

बता दें, दीपिका कक्कड़ ने पहले इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को कैंसर के बारे में बताया था। फिर वह पति शोएब इब्राहिम के साथ उनके व्लॉग में शामिल हुई थीं और बताया था कि सबसे पहले उन्हें पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हुआ तो वह हॉस्पिटल गईं। तो पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है और टेस्ट हुए तो रिपोर्ट में आया कि यह लिवर कैंसर स्टेज 2 हैं।

दीपिका का साथ दे रहा उनका पूरा परिवार (dipika kakar shoaib ibrahim)

दीपिका ने अपने इस समय को सबसे मुश्किल बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और इसका सामना करने और इससे और मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इंशाअल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी से मिल रहे प्यार और प्रार्थनाओं की बदौलत मैं इस बीमारी से भी उबर जाऊंगी! इंशाअल्लाह मुझे अपनी दुआओं में रखना! ढेर सारा प्यार देना।”

Published on:
02 Jun 2025 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर