TV न्यूज

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हुई इस टीवी स्टार की एंट्री! फीस जानकर लगेगा तगड़ा झटका

Highest Paid Bigg Boss 18 Contestant: बिग बॉस 18 की बहुत बड़ी अपडेट समाने आई है। इसका सबसे महंगा कंटेस्टेंट और उसकी फीस पता चल गई है।

2 min read
Sep 14, 2024

Highest Paid Bigg Boss 18 Contestant: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 की वापसी होने वाली है। बहुत जल्द ये शो ऑनएयर होगा। धीरे-धीरे इससे जुड़ी सारी अपडेट्स हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं।

अब इस बार के सबसे महंगे कंटेस्टेंट और उसकी फीस की डिटेल्स सामने आ गई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक टीवी स्टार है।

बिग बॉस 18 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट 

बताया जा रहा है कि Bigg Boss 18 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो जाएगी। मगर इसी बीच पता चला चला कि इस शो के लिए फेमस टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर को फाइनल किया गया है। ये कोई और नहीं धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) हैं। इतना ही नहीं वो शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट भी बन गए हैं।

धीरज धूपर की फीस

कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि मेकर्स ने धीरज को शो के लिए अप्रोच किया है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें इस सीजन के लिए फाइनल कर लिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो धीरज धूपर शो के लिए 4-5 करोड़ रुपये फीस वसूल सकते हैं।

शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा-"हां, धीरज लंबे समय से बिग बॉस 18 के लिए बातचीत कर रहे हैं। पिछले सीजन के लिए भी उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन इस बार वो बहुत इच्छुक दिख रहे हैं और उनके शामिल होने की संभावना है।"

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट

अगर ऐसा होता है तो वो बिग बॉस 18 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। धीरज धूपर के अलावा इस शो के लिए राज कुंद्रा, फैसल शेख, सुरभि ज्योति, शहीर शेख, समीरा रेड्डी, अंजलि आनंद, कनिका मान, सुनील कुमार, सोमी अली और अर्जुन बिजलानी जैसे स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। मगर अभी तक फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है। 

Published on:
14 Sept 2024 10:47 am
Also Read
View All

अगली खबर