
Natasa Instagram
Natasa Hardik Pandya: नताशा का जब से हार्दिक पांड्या से तलाक हुआ है वह लगातार हार्दिक पांड्या पर हमला बोलती रहती हैं। वह कभी कुछ कहती नही हैं, पर वह अपने पोस्ट से अपने दिल का हाल फैंस को बता देती हैं। लेकिन इस बार नताशा ने जो लिखा उसे पढ़कर ये पता चल गया है कि आखिर नताशा और हार्दिक का तलाक हुआ क्या था। नताशा के इस लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। खुद से ज्यादा हार्दिक का प्यार करने वाली नताशा का दिल और भरोसा हार्दिक ने तोड़ दिया था इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और 18 जुलाई को तलाक अनाउंस कर दिया। हाल ही में नताशा पर भी आरोप लगे है कि वह हार्दिक को भूल जिंदगी में आगे बढ़ गई है। यूजर्स का कहना है कि इसमें हार्दिक से ज्यादा नताशा की गलती है। अब ऐसे में नताशा का गुस्सा फूट गया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सब लिख दिया है।
नताशा का हाल में रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह अपनी गाड़ी में उनके साथ काफी मस्ती करती नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया। ऐसे में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा। जिसे पढ़कर फैंस का रिएक्शन अचानक बदल गया। नताशा ने वफादारी पर बात करते हुए बेहद डीप लाइन्स लिखी। नताशा ने लिखा, “पीठ पीछे वफादारी सचमुच सर्वोच्च स्तर की है।” अब उनके फैंस का कहना है कि नताशा हार्दिक और उनके फैंस को बताना चाहती हैं कि वह उनके पीठ पीछे कुछ गलत नहीं कर रही हैं। वह पहले भी वफादार थीं और आज भी जब तलाक को 2 महीने होने वाले हैं तब भी वफादार हैं। उन्होंने हार्दिक को कोई धोखा नहीं दिया है। अब फैंस इस पोस्ट के बाद अपने मन की बातें लिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “नताशा हमें माफ कर दो हम जानते हैं तुम हार्दिक से आज भी प्यार करती हो।” दूसरे ने लिखा, हार्दिक और तुम्हारा तलाक जिन भी वजहों से हुआ हो पर हम हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे।” तीसरे ने लिखा, आप वफादारी की बात करती हैं और खुद गाड़ी में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ घूमती नजर आती हैं।” एक और अन्य यूजर ने लिखा कि नताशा चाहे कुछ भी हो जाए तुम हार्दिक का साथ मत छोड़ना तलाक के बाद भी हमेशा साए की तरह उसके साथ रहना।
Published on:
12 Sept 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
