Hina Khan News: स्टेज-3 कैंसर से जूझ रही हिना खान की ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। इसमें उन्होंने कीमोथेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में बताया। इसके जानने के बाद फैंस दुखी हो गए।
Hina Khan Instagram: मशहूर एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सभी जानते हैं कि हिना स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज जारी है।
हाल ही में, हिना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर बताया कि कीमोथेरेपी के कारण उनके शरीर का कैसा हाल हो गया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया कि उनके नाखून टूट रहे हैं। हिना ने बताया कि कीमोथेरेपी की वजह से उनके नाखूनों का रंग बदल गया है और वे नाजुक हो गए हैं।
हिना ने इसे शेयर करते हुए लिखा-"मेरे नाखूनों पर कोई पेंट नहीं लगा है। कीमोथेरेपी के कारण ही उनका रंग काला पड़ गया है। कभी-कभी मेरे नाखून खुद ही गिर जाते हैं, लेकिन ये सब टेम्पररी है और सबसे अच्छी बात ये है कि मैं ठीक हो रही हूं… अल्हम्दुलिल्लाह।"
हिना खान की ये स्टोरी देख उनके फैंस दुखी हो गए। उन्होंने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। साथ ही कई लोग दुख भी व्यक्त करते दिखे। बहुत से फैंस ने उन्हें हिम्मत न हारने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई है और लोग उनके साहस और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
पिछले साल हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। वो सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट देती रहती हैं। उन्होंने कैंसर की जर्नी को यहां फैंस के साथ साझा किया। कई बार अस्पताल के बेड से भी अपनी फोटोज शेयर की हैं।
कीमोथेरेपी के बाद वो इवेंट्स और पार्टीज में शामिल होती दिखाई दीं। उन्होंने विदेश में छुट्टियां भी मनाई, इसकी अपडेट भी लगातार सोशल मीडिया से आती रहीं। रमजान के महीने में वो पूरी शिद्दत के साथ अपना त्योहार मना रही है। उन्होंने रोजे भी रखे हैं।