TV न्यूज

कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने शेयर किया अपना दर्द, बोलीं- मां छुपकर रोती हैं, पापा होते तो…

Hina Khan News: स्टेज-3 कैंसर से जूझ रही हिना खान ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपना सारा दर्द बयां किया। एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों उनकी मां छुप-छुपकर रोती हैं और उनके पिता होते तो क्या होता।

2 min read
Mar 26, 2025
Hina Khan

Hina Khan Instagram: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन उन्होंने अपने हौसले और हिम्मत से लाखों लोगों को प्रेरणा दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां और दिवंगत पिता के बारे में बेहद इमोशनल बातें शेयर कीं।

हिना खान ने बयां किया अपना दर्द

हिना खान

हिना खान ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां कैसे अपनी भावनाएं उनसे छुपाती हैं। उन्होंने कहा- “वो बालकनी का स्लाइडिंग दरवाजा बंद करके बैठ जाती हैं और रोती हैं। कभी-कभी मेरे सामने भी रो देती हैं। इसके अलावा नमाज में बहुत रोती हैं।”

‘मां की आंखों से आंसू रुकते नहीं’

हिना ने आगे बताया कि जब वो दर्द में होती हैं, खासकर जब तकलीफ बहुत ज्यादा होती है और वो चिल्ला उठती हैं, तब उनकी मां की आंखों से आंसू रुकते नहीं। इसके बावजूद, उन्होंने अपनी मां के जज्बे को सलाम करते हुए कहा- “जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला है, मुझे उन पर बहुत गर्व है।”

‘मेरे पापा मुझे रानी की तरह रखते थे’

आपको बता दें कि 4 साल पहले हिना के पिता का निधन हो गया था। उस दर्द को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा-“मेरे पापा बहुत सॉफ्ट नेचर के थे। जब कोविड के समय हमारे पड़ोसी को कोरोना हुआ था, तो वो बहुत घबरा गए थे। कहते थे-हे भगवान, अब क्या करें?”

हिना ने आगे कहा कि उनकी मां के मुकाबले पापा भावुक और जल्दी डरने वाले इंसान थे। हिना कहती हैं-“कभी-कभी मैं और मम्मी बात करते हैं कि अगर वो आज होते, तो मेरी ये हालत नहीं देख पाते। उन्होंने मुझे रानी की तरह पाला है। अच्छा हुआ कि उन्होंने मुझे इस तरह नहीं देखा।”

हिना बनीं हिम्मत की मिसाल

हिना खान ने जून 2024 में सोशल मीडिया के जरिए अपने कैंसर की जानकारी दी थी। इसके बाद से वे लगातार इलाज के बीच भी पॉजिटिव बनी हुई हैं और कैंसर पीड़ित लोगों सहित दूसरे लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बन चुकी हैं।

Updated on:
26 Mar 2025 01:04 pm
Published on:
26 Mar 2025 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर