TV न्यूज

हिना खान ने कैंसर से जंग के बीच खुद को बताया बोझ? बोलीं- सच्चा प्यार पाना…

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान ने फिर एक बार इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के प्यार को लेकर बात की है।

2 min read
Dec 30, 2024
Hina Khan Instagram

Hina Khan Instagram: हिना खान ने फिर प्यार को लेकर दिल की बात कही है। उन्होंने जो लिखा वह काफी इमोशनल है। जिसे पढ़कर फैंस का कहना है कि हिना को अपने बॉयफ्रेंड पर गर्व है। हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी अक्सर हिना को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इससे पहले सामने आया था कि हिना खान के बॉयफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया है फिर ये सभी खबरें अफवाह निकली। अब एक बार फिर हिना ने पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने सच्चे प्यार और बोझ के बारे में बात की है। उन्होंने जो कहा उसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। उनका कहना है कि हिना खुद को ऐसे पोस्ट से कमजोर समझने लगती हैं, जबकि असल में वह काफी स्ट्रॉंग वूमन हैं। हिना खान के पोस्ट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। हर कोई अलग-अलग कमेंट कर हिना से सवाल कर रहे हैं।

हिना खान के लेटेस्ट पोस्ट से फैंस हुए इमोशनल (Hina Khan Instagram)

हिना खान जब से अबू धाबी गई हैं, लगातार वहां से हर अपडेट फैंस को दे रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने साल 2024 को खराब बताया था अब उन्होंने नए साल से 2 दिन पहले अपने लेटेस्ट पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है इसमें कुछ लाइन लिखी नजर आ रही है। उसका मतलब है., “ऐसे लोगों का होना जो आपसे प्यार करते हैं, एक अलग बात है, लेकिन ऐसे लोग होना जो आपसे तब भी प्यार करते हैं जब आप बोझ बन जाते हैं। जब चीजें गड़बड़ हो जाती हैं। जब आप गलत होते हैं तब भी आपसे प्यार करते हैं। वे आपके लोग हैं। सच में सच्चा प्यार पाना ही प्यार पाना है।”

हिना खान की कीमोथेरेपी के बाद हालत हो गई थी खराब (Hina Khan Breast Cancer)

हिना खान इस समय अपने ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर है। ऐसे में उनके फैंस का कहना है कि इस समय उन्हें किसी के प्यार और सहारे की जरूरत हैं जो उनके बॉयफ्रेंड रॉकी एक शानदार भूमिका निभा रहे हैं। वह उन्हें खूब सपोर्ट और प्यार से रख रहे हैं। हिना खान की कीमोथेरेपी के बाद हालत बेहद खराब हो गई थी। उनके सारे बाल से लेकर आइब्रो तक छड़ चुके हैं।

Updated on:
30 Dec 2024 03:32 pm
Published on:
30 Dec 2024 01:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर