TV न्यूज

Hina Khan अब डॉक्टर नहीं अल्लाह के भरोसे, मांगी दुआ, लोगों से की दान की अपील

Hina Khan Prayed Allah: कैंसर पीड़ित हिना खान ने अल्लाह से दुआ मांगी है। इस बीच एक्ट्रेस ने लोगों से दान करने की अपील भी की है।

2 min read
Feb 21, 2025
Hina Khan Prayed Allah

Hina Khan Cancer Update: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अब अल्लाह के भरोसे हैं। हालांकि उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही सर्जरी वाली तस्वीर सोशल पर साझा किया था। जिसमें उनके पेट के ऊपर कट के तीन निशान दिखाई दिए थे।

Cancer patient Hina Khan

इस बीच एक्ट्रेस (Hina Khan) ने एक और पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने कैंसर पर मदद मांगते हुए लोगों से डोनेट करने की अपील की है।

हिना खान ने अल्लाह से मांगी दुआ

Hina Khan Latest Post

सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “सब्र… सचमुच अल्लाह धीरज वालों के साथ हैं (Sabra… Indeed Allah is with the patient)”

Hina Khan Latest Post

एक और पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह वह चैप्टर है जहां अल्लाह आपकी दुआएँ स्वीकार करे और आपके सपनों को हकीकत में बदल दे।”

हिना खान ने लिखा प्लीज हेल्प; डोनेट की कर डाली अपील

Hina Khan appealed to people to donate

हिना खान एक तरफ कैंसर से जंग लड़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह कैंसर पीड़ित लोगों की मदद भी कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में नीलम शर्मा कट्टो नाम की एक महिला जो कैंसर पीड़ित है, उनकी मदद के लिए लोगों से डोनेट करने की अपील की है।

हिना खान: अब कोई दवा असर ही नहीं कर रही है

पिछले महीने हिना खान का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्हें रोते हुए देखा गया था। वायरल वीडियो में हिना ने कहा था कि अब कोई दवा असर ही नहीं कर रही है। जैसे जो था अभी भी वैसा ही है। बेहद लंबा प्रोसेस है, पर क्या करें यही तो जिंदगी है। देखें वीडियो-

Updated on:
21 Feb 2025 06:38 pm
Published on:
21 Feb 2025 06:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर