Hina Khan Prayed Allah: कैंसर पीड़ित हिना खान ने अल्लाह से दुआ मांगी है। इस बीच एक्ट्रेस ने लोगों से दान करने की अपील भी की है।
Hina Khan Cancer Update: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अब अल्लाह के भरोसे हैं। हालांकि उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही सर्जरी वाली तस्वीर सोशल पर साझा किया था। जिसमें उनके पेट के ऊपर कट के तीन निशान दिखाई दिए थे।
इस बीच एक्ट्रेस (Hina Khan) ने एक और पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने कैंसर पर मदद मांगते हुए लोगों से डोनेट करने की अपील की है।
सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “सब्र… सचमुच अल्लाह धीरज वालों के साथ हैं (Sabra… Indeed Allah is with the patient)”
एक और पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह वह चैप्टर है जहां अल्लाह आपकी दुआएँ स्वीकार करे और आपके सपनों को हकीकत में बदल दे।”
हिना खान एक तरफ कैंसर से जंग लड़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह कैंसर पीड़ित लोगों की मदद भी कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में नीलम शर्मा कट्टो नाम की एक महिला जो कैंसर पीड़ित है, उनकी मदद के लिए लोगों से डोनेट करने की अपील की है।
पिछले महीने हिना खान का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्हें रोते हुए देखा गया था। वायरल वीडियो में हिना ने कहा था कि अब कोई दवा असर ही नहीं कर रही है। जैसे जो था अभी भी वैसा ही है। बेहद लंबा प्रोसेस है, पर क्या करें यही तो जिंदगी है। देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: Hina Khan की कैंसर पर संदेह, उठे कई सवाल