
Hina Khan cancer Suspicion
Rozlyn Khan-Ankita Lokhande Controversy: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी कई दर्दनाक तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तब लोगों ने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे। लेकिन अब उनके कैंसर पर सवाल उठने लगे हैं।
स्टेज 4 कैंसर को मात दे चुकी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में हिना के कैंसर को लेकर क्या कहा, आइए जानते हैं।
रोजलिन खान ने अपने पोस्ट में लिखा, “बड़े हैरानी की बात है कि इस तमाशे के बाद तथाकथित शेरनी यह नहीं बता पाती कि कौन सी सर्जरी हुई थी जिसमें 15 घंटे लगे थे। कीमोथेरेपी और सुपर मेजर सर्जरी के बाद स्कूबा डाइविंग, स्नो स्लाइडिंग और सभी तरह के स्टंट करना और शूट करना क्या संभव था, जो 15 घंटे तक चली थी? हिना का कैंसर कैंसर! मेरा और बाकी 20 लाख कैंसर रोगियों का कैंसर टाइमपास।”
बता दें इससे पहले भी रोजलिन खान ने हिना के कैंसर को पब्लिसिटी स्टंट बताया था।
रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लोखंडे पर अपने पूर्व साथी सुशांत सिंह की मौत का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए करने का आरोप लगाया। अपनी हालिया पोस्ट में, रोजलिन ने लिखा, "एक महिला जो अपने पूर्व प्रेमी की मौत का इस्तेमाल बिग बॉस के लिए कर सकती है, वह मुझे घटियापन का उपदेश दे रही है!! कोई आश्चर्य नहीं। आ गई सस्ती पब्लिसिटी लेने!!"
खान ने आगे कहा, "दोस्तों, मैंने कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बताया गया था कि कैसे ये टीवी अभिनेत्रियां अपने फैन पेज का इस्तेमाल करके मेरे वीडियो को फिर से शेयर कर रही हैं, मुझे परेशान कर रही हैं और ट्रोल कर रही हैं, और अंकिता सार्वजनिक रूप से मेरे चरित्र पर हमला करते हुए सामने आई हैं। हिना का कैंसर तो कैंसर है… मेरा कैंसर तो बस टाइम पास के लिए है? मैं एक महिला को बेनकाब कर रही थी और दूसरी मुफ़्त में आ गई, लेकिन चलो उसे अनदेखा करते हैं।"
“मैं बार-बार कह रही हूँ कि जब से मैंने 15 घंटे की सर्जरी और हिना खान द्वारा उपचार में विसंगतियों पर एक साधारण सवाल पूछा है, तब से वह इस पर चुप रहना चुनती है और यहाँ तक कि अस्पताल ने भी एक मरीज की गोपनीयता की चिंताओं का पालन किया है, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता अपनाया है, शायद मुझे चोट पहुँचाने के लिए। अज्ञात लोग मुझे धमका रहे थे इसलिए मेरे पास स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।”
Updated on:
11 Feb 2025 10:08 pm
Published on:
11 Feb 2025 09:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
