Hina Khan News: हिना खान ने हाल ही में एक मजेदार पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसे लोग पसंद कर रहे हैं। आप भी पक्का इससे रिलेट करेंगे।
Hina Khan Instagram: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान पिछले कुछ महीनों से कैंसर से बहादुरी से लड़ रही हैं। वो अपनी कैंसर जर्नी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही वो फैंस के लिए कुछ फनी वीडियोज भी बनाकर शेयर करती रहती हैं।
उन्होंने रमजान पर भी एक मजेदार रील बनाई है। इसका वीडियो खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस रील में दिख रहा है कि हिना खान और उनके भाई इफ्तारी के समय अजान का इंतजार कर रहे हैं। तभी अजान की आवाज सुनाई देती है और उनका भाई झट से एक खजूर खा लेता है। लेकिन असल में ये एक्ट्रेस के फोन की रिंगटोन होती है।
इसके बाद हिना अपने भाई की ओर गुस्से भरे अंदाज में देखती हैं। रमजान के दौरान अक्सर छोटे-भाई बहन ऐसी गलतियां कर देते हैं। हीना के इस रील पर लोग हंसी वाली इमोजी और तरह-तरह के कमेंट पोस्ट कर रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा- 'किस-किस के साथ ऐसा हुआ है।' एक अन्य ने लिखा- 'हिना खान की फनी रील्स।' एक और यूजर ने लिखा- 'मोये-मोये।' आप भी देखिए ये वीडियो:
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान को हाल ही में प्रोमेसिंग एक्टर (फीमेल) का ओटीटी प्ले अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें वेब सीरीज गृह लक्ष्मी के लिए मिला। उन्होंने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 16 साल के करियर में उन्होंने कभी किसी पुरस्कार समारोह से जीत की स्पीच या स्टेज इंटरैक्शन साझा नहीं किया था। लेकिन OTT Play Awards 2025 उनके लिए खास रहा, क्योंकि ये पल उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण दौर में आया।
साथ ही उन्होंने अपने सहयोगियों और मित्रों का दिल से धन्यवाद किया। एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- "मेरे 16 साल के करियर में मैंने कई पुरस्कार जीते हैं, लेकिन आज का पल मेरे लिए बहुत खास है। कठिन समय में इस अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सिखाया।"