Hina Khan Instagram: हिना खान ने हाल ही में एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उनका पोस्ट देख लोग भड़क गए हैं। बहुत से लोग उन्हें रमजान का हवाला देते हुए ऐसा न करने की सलाह देते दिखे।
Hina Khan Latest Post: टीवी एक्ट्रेस हिना खान जो तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में रमजान के दौरान एक मजेदार रील शेयर की, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
इस पर बहुत से लोगों ने आपत्ति जताई है। इसमें हिना खान ने कुछ ऐसा किया जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है और वो ट्रोल होने लगीं।
दरअसल, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। इसमें वो एक सफेद ड्रेस में ‘कभी खुशी कभी ग़म’ के एक सीन को रीक्रिएट करती दिखीं। इससे पहले, उन्होंने रमजान के दौरान इफ्तार और सहरी से जुड़ी रील्स शेयर की थीं।
फैंस को उनका मजाकिया अंदाज और पॉजिटिविटी पसंद आई, लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत बताया। हिना खान की रील पर कुछ लोगों ने उन्हें धार्मिक नसीहतें देनी शुरू कर दीं।एक यूजर ने लिखा, "आज बीमारी कम हो गई होगी, इसलिए अल्लाह को भूल गई?"दूसरे ने कहा, "रमजान है, कम से कम इस महीने में तो रील न बनाओ।" एक अन्य ने लिखा- "रमज़ान की थोड़ी बहुत शर्म कर लो मिस हिना खान अभी तबियत ख़राब में उसी उठी हो उसका सुकर अदा कर लो ये सब ना बनाओ।"
वहीं इस पोस्ट पर हिना खान के फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है। बहुत से लोगों ने हिना की तारीफ की और उन्हें प्रेरणादायक बताया। उनके एक फैन ने लिखा, "आप बहुत मजबूत हैं, ट्रोल्स की परवाह मत करें।"
हिना खान ने पिछले साल 2024 में तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी साझा की थी।उन्होंने कीमोथेरेपी से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हाल ही में वह बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आईं थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो इसी शो में अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर सकती हैं, मगर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।