TV न्यूज

बारिश के खूबसूरत मौसम में डेट पर निकली करिश्मा, इस खास चीज के साथ आनंद उठाती हुई दिखी एक्ट्रेस

करिश्मा तन्ना ने कॉफी डेट की झलक दिखाई है। उनकी मानसून डेट स्टोरी में 'भुट्टा' भी दिखा।

2 min read
Aug 06, 2024
करिश्मा तन्ना

करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मशीन की मदद से कॉफी बनाती दिख रही हैं। ओवरसाइज्ड पिंक और ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट और डेनिम ट्राउजर में हैं। उन्होंने बालों का बना बनाया हुआ है और नेचुरल लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक अन्य वीडियो में करिश्मा अपनी दोस्त के साथ कॉफी डेट पर है। उनके सामने चॉकलेट चिप कुकीज भी रखी हैं। आखिरी पोस्ट में करिश्मा हाथ में 'भुट्टा' (जो खाली कॉर्न कॉब है) पकड़े दिखाई दे रही हैं, कैप्शन में पूरी तरह से भुट्टे को खत्म करने की खुशी मजाकिया अंदाज में जाहिर की है। लिखा है- 'व्हाइट भुट्टा लव'।

वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा ने 2001 में एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से एक्टिंग की शुरुआत की। जिसमें उन्होंने इंदु वीरानी का रोल निभाया था। इसके बाद, उन्हें 'बालवीर', 'पालखी', 'नागिन 3', कयामत की रात', 'कहीं तो मिलेंगे', 'कोई दिल में है', 'रात होने को है', 'मंशा', 'किस देश में निकला होगा चांद', 'कोई दिल में है', 'कुसुम', 'रात होने को है', 'एक लड़की अंजानी सी', 'प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम', 'जाने पहचाने से… ये अजनबी', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'जीनी और जूजू', 'करले तू भी मोहब्बत' जैसे शो में देखा गया। करिश्मा ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 8', डांस शो 'नच बलिए 7' में भी हिस्सा लिया। वह 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10' की विजेता बनकर उभरीं। लीगल वेब सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' में नजर आ चुकी हैं। जिसमें श्रेया पिलगांवकर और वरुण मित्रा लीड रोल में दिखे थे।


यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने Ex हसबैंड अरबाज के लिए उठाया ये कदम, दंग रह गए फैंस

करिश्मा 'हश हश' सीरीज में इंस्पेक्टर गीता की भूमिका में भी दिखीं, जिसमें जूही चावला, आयशा जुल्का, कृतिका कामरा, शाहना गोस्वामी और सोहा अली खान जैसी स्टार्स थीं। करिश्मा ने हंसल मेहता और मृण्मयी लागू वैकुल द्वारा निर्मित और निर्देशित क्राइम सीरीज 'स्कूप' में जागृति पाठक की मुख्य भूमिका निभाई थी। सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे दिग्गज कलाकार भी थे।

Source by: ANI

Updated on:
06 Aug 2024 05:07 pm
Published on:
06 Aug 2024 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर