TV न्यूज

अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में सुनाया अपने नाती अगस्त्य नंदा से जुड़ा किस्सा, कार्तिक आर्यन को होने लगी जलन

Amitabh Bachchan KBC 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16’ में अपने नाती अगस्त्य नंदा के फ्री खाने के एडवेंचर की कहानी सुनाई है।

2 min read
Oct 17, 2024

KBC 16 Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16’ में अपने नाती अगस्त्य नंदा के फ्री खाने के एडवेंचर की कहानी सुनाई, जिसने विद्या बालन और कार्तिक आर्यन को लोट-पोट कर दिया।

इस शुक्रवार शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार विद्या बालन और कार्तिक आर्यन का स्वागत किया जाएगा, जो जल्द ही बहुप्रतीक्षित ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका और रूह बाबा के रूप में दिखाई देंगे।

KBC में पहुंचे विद्या बालन और कार्तिक आर्यन

KBC में अमिताभ बच्चन विद्या बालन और कार्तिक आर्यन दोनों से उस खाने के बारे में पूछते हैं जिसके लिए वे मना नहीं कर सकते। विद्या जवाब देते हुए कहती हैं-’दही चावल’।

कार्तिक आर्यन का फेवरेट खाना

इसके बाद कार्तिक ने बताया कि वो स्ट्रीट फूड के फैन हैं और खासतौर पर उन्होंने एक चाइनीज़ स्टॉल का ज़िक्र किया जो जुहू में अमिताभ बच्चन के घर के पास है। उन्होंने बताया कि वो अपने संघर्ष के दिनों में उस स्टॉल पर जाया करते थे और आज सफल होने के बाद भी नियमित रूप से वहां जाते हैं, कभी-कभी, रात को लगभग 2 बजे भी।

अमिताभ बच्चन ने सुनाया अगस्त्य नंदा से जुड़ा किस्सा

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा से जुड़े एक दिलचस्प किस्से की चर्चा की। उन्होंने कहा- ‘न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान अगस्त्य अक्सर पास के एक भारतीय रेस्तरां में जाते थे और उनकी नज़र ‘अमिताभ बच्चन’ नाम के एक व्यंजन पर पड़ी। काफी उत्सुक होते हुए अगस्त्य ने स्टाफ से उस व्यंजन के बारे में पूछा।’

2 साल तक मिला फ्री खाना

अमिताभ आगे कहते हैं- इसे खाने के बाद, उन्होंने उनसे कहा, आप जानते हैं, वो मेरे नाना हैं। शुरू में, उन्हें उन पर यकीन नहीं हुआ, तो अगस्त्य ने उन्हें अपने फ़ोन पर हमारी एक तस्वीर दिखाई, और परिणामस्वरूप, उन्हें वहां से फ्री खाना मिलना शुरू हो गया, जो पूरे 2 साल तक मिलता रहा!’ 

तब कार्तिक हंसते हुए कहते हैं, “सर, मैं जुहू में जब भी खाना खाने जाता हूं, वे मुझसे पूरी कीमत वसूलते हैं! इस तरह पूरे सेट पर हंसी-ठहाके गूंजने लगे।

Published on:
17 Oct 2024 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर