TV न्यूज

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पहला एपिसोड देख किसी के निकले आंसू, कोई बोला- जबरदस्त, देखें X यूजर्स के रिएक्शन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' दर्शकों के बीच आ गया है। इसका पहला एपिसोड देख यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। आइये जानते हैं लोगों के क्या कहा...

2 min read
Jul 30, 2025
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi (Image Source: Patrika)

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी विरानी बनकर एक बार फिर स्मृति ईरान टीवी पर लौट आई हैं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला एपिसोड मंगलवार रात 10.30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ। इसमें कई पुराने तो कई नए स्टार्स ने एंट्री की है। तुलसी और मिहिर की लव स्टोरी को देखकर लोगों को पुराना समय याद आ गया। अब फर्स्ट एपिसोड को देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई। लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसकी तारीफ कर रहा है तो कोई भावुक हो उठा है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को देखकर लोगों के रिव्यू (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Reaction)

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला सीजन साल 2000 में टेलिकास्ट हुआ था। इसके करीब 25 साल बाद इसका दूसरा सीजन आया है। सोशल मीडिया पर दर्शक इसे बेहद प्यार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "मुझे इसका परिचय बहुत अच्छा लगा।" दूसरे ने लिखा, ”'तुलसी का पौधा ही तो पहचान है शांतिनिकेतन की। इतने वर्षों बाद ये सुनकर एक अलग सा सुकून मिला है।" तीसरे ने लिखा, "सीरियल देख कर वही पुराना दौर लौट आया।” चौथे यूजर ने लिखा, “तुलसी और अपरा मेहता जी के सीन ने आंखों में आंसू ला दिए। तुलसी और मिहिर के सीन ने चेहरे पर मुस्कान ला दी।”

एकता कपूर का शो बना था नंबर 1

आपको बता दें कि पहला सीजन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब तक के सबसे कामयाब टीवी शोज में से एक रहा है। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना एकता कपूर का ये शो स्टार प्लस पर 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक प्रसारित हुआ था। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो के 1800 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हुए थे।

Published on:
30 Jul 2025 02:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर