Neha Kakkar Vs Abhijeet Bhattacharya: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने इंडियन आइडल के मंच पर कंटेस्टेंट मानसी की शादी में गाने का वादा किया। इससे नेहा कक्कड़ के साथ उनकी पुरानी बहस फिर से शुरू हो सकती है।
Neha Kakkar Vs Abhijeet Bhattacharya: इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 एक स्पेशल एपिसोड आएगा। इसमें संगीत जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। इनमें ललित पंडित, अभिजीत भट्टाचार्य, साधना सरगम, साथ ही अभिजीत भट्टाचार्य की पत्नी सुमति भट्टाचार्य और सदाबहार अभिनेत्री प्रीति झंगियानी शामिल हैं।
इसी के एक प्रोमो में अभिजीत ने कंटेस्टेंट मानसी से उनकी शादी में गाने का वादा कर दिया। इससे नेहा कक्कड़ के साथ उनकी पुरानी बहस फिर से शुरू हो सकती है।
दरअसल, इंडियन ऑडल के लेटेस्ट एपिसोड में क्रेजी गर्ल मानसी ने अभिजीत भट्टाचार्य से उनकी राय पूछती है, एक वीडियो का हवाला देते हुए जिसमें उन्होंने गायकों के खिलाफ बात की थी, जो सार्वजनिक मनोरंजन के लिए गाते हैं।
अभिजीत ने तब मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- 'आप सब मुझे कितना डांटेंगे? सच बताऊं, मैंने अपनी शादी में गाना नहीं गाया क्योंकि माहौल सही नहीं था। और उस निराशा के पल में कि मैं अपनी शादी में नहीं गा रहा था, मेरे ससुर ने मुझे सूट सिलने के पैसे नहीं दिए! शादियों में भावपूर्ण गीत होने चाहिए, लेकिन मैं आपकी शादी में बैंड के साथ जरूर गाऊंगा। मैं, ललित, विशाल और श्रेया गाएंगे।'
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि एक सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर अभिजीत ने शादियों में गाना गाने को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने तब कहा था- 'मैं तो कभी किसी भी इस तरह के इवेंट में गाना नहीं गाऊंगा, क्योंकि 1 करोड़ कमाने और एक करोड़ ठुकराने में बड़ा अंतर होता है।'
वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ शादी में गाने को लेकर पक्ष में थीं, जिसके लिए कभी उन्होंने नेहा कक्कड़ को फटकार लगाई थी। इसी का एक पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों का का कहना है कि अब वो उसी काम को करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने नेहा कक्कड़ को डांट लगाई थी। इसे लोग अभिजीत का यू-टर्न कह रहे हैं।