Birthday Special: फेमस एक्ट्रेस जो अपने पहले सीरियल से ही छा गई थी। जो अब बिग बॉस 18 का हिस्सा भी होंगी।
Birthday Special: टीवी की एक ऐसी अदाकारा जिसने अपने डेब्यू से घर-घर में जगह बनाई थी। वह आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। पिछले 14 सालों में इन्होंने इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ी हुई है। झलक दिखला जा में ताबड़तोड़ धांसू परफॉर्मेंस देकर एक बार फिर इन्होंने सबकों अपना दीवाना बना दिया था। हम बात कर रहे हैं। फेमस एक्ट्रेस और 'एक हजारों में मेरी बहना है' टीवी शो में मानवी का रोल अदा करने वाली निया शर्मा की बात कर रहे हैं। आईये इनके बर्थडे पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
निया शर्मा का जन्म 17 सितंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था। निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में काली-एक अग्निपरीक्षा सीरियल से की थी। इसके बाद निया एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी के रोल में नजर आई थी। इस सीरियल में निया ने गंजेपन का लुक तक लिया था। इसके लिए निया की जमकर तारीफ हुई थी। निया को तब तक एक सीधी सादी टीवी बहू के इमेज में ही लोग जानते थे जब तक कि उन्होंने अपने रिवीलिंग अवतार से लोगों को चौंका नहीं दिया था. जी हां, 2016 में हुए जी गोल्ड अवॉर्ड में निया शर्मा इतने सिजलिंग लुक में पहुंची कि सब देखते ही रह गए. किसी ने इमेजिन भी नहीं किया होगा कि निया इस तरह के लुक में भी नजर आ सकती हैं। निया शर्मा के करियर में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब उन्हें एशिया की सबसे डिजायरेबल महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया।

निया शर्मा 2024 में निया शर्मा कलर्स का शो 'सुहागन चुड़ैल' कर रही हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा पर उनका शो 'लाफ्टर शेफ' आता है जिसमें उनके अलावा और कई कलाकार हैं। वहीं, निया की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निया शर्मा करीब 59 करोड़ की मालकिन हैं। निया टीवी शोज से हर महीने करीब 30 लाख रुपए की कमाई करती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक वीडियो, टीवी एड से भी लाखों कमाती हैं।