Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal: इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन का नाम एक गायिका से जुड़ा था। इस पर सिंगर ने क्या कहा था चलिए आपको बताते हैं।
Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal: इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन का नाम भी एक गायिका से जुड़ चुका है। इस शो से मशहूर हुए गायक पवनदीप राजन का नाम शो की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के साथ लंबे समय से जोड़ा जा रहा था।
दोनों की सिंगिंग के साथ-साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यही वजह है कि फैंस उन्हें रियल लाइफ कपल भी मानने लगे। हालांकि इन अफवाहों पर अब खुद पवनदीप राजन ने चुप्पी तोड़ी थी। यहां जानिए उन्होंने क्या कहा था।
जब दोनों का नाम जुड़ने लगा तो इस पर पवनदीप ने भी रिएक्श दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था-"अरुणिता अभी बहुत छोटी है और उसे जिंदगी में बहुत कुछ सीखना है। फिलहाल मैं सिर्फ अपने संगीत और करियर पर ध्यान देना चाहता हूं।"
उन्होंने ये भी साफ किया कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है। पवनदीप ने उन खबरों को भी अफवाह बताया, जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने अरुणिता को कार गिफ्ट की है। पवनदीप और अरुणिता रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में बतौर कैप्टन भी शामिल हुए थे। शो में दोनों मिलकर देश के युवा गायकों को ट्रेन करने का काम किया था।
वहीं बात करें आज की तो उनके फैंस के लिए आज बुरी खबर आई। पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हो गया। ये एक्सीडेंट यूपी के अमरोहा में हुआ। उनकी कार हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में उनके ड्राइवर राहुल सिंह और उनके दोस्त अजय मेहरा भी घायल हुए हैं। पवनदीप की हालत गंभीर है। उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।